हरियाणा की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत खास होने वाला है इनेलो के इकलौते विधायक अभय चौटाला आज कृषि कानून के रद्द ना होने पर विधानसभा की सदस्यता में इस्तीफा देंगे बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के पक्ष में इस बात का ऐलान किया था
कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार द्वारा वापस कानून नहीं लिए जाते तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे वही इनेलो की पंचकूला में होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में अगले आंदोलन की रणनीति भी तैयार हो गए
चौटाला इस समय काफी चर्चित बने हुए हैं
कृषि कानून बिलों को लेकर भी उन्होंने ऐलान किया कि वह अपना पद छोड़ देंगे रोहतक जिले में महम कांड से 3 सीट होने के बाद अभय चौटाला आज पंचकूला में होने वाली कार्यकारिणी में पहुचंने वाले है
बता दें कि इससे पहले अभय चौटाला अपना सशर्त इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को भेज चुके हैं जिसको लेकर अभय चौटाला ने कहा था कि एसवाइएल को लेकर हुए आंदोलन के दौरान भी चौधरी देवीलाल और डा. मंगलसेन ने इसी तर्ज पर विधानसभा से इस्तीफे स्पीकर को भेजे थे तब उन्हें स्वीकार कर लिया गया था।
फिर मौजूदा स्पीकर को इस्तीफा स्वीकार करने में क्या हर्ज है। उन्होंने दोहराया कि इस्तीफा मंजूर नहीं होने की स्थिति में वह 27 जनवरी को ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा जाएंगे और वहां स्पीकर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।
ऐलनाबाद सीट हो जाएगी खाली
अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट खाली हो जाएगी और नियमानुसार वहां छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना है. यह उपचुनाव बरोदा विधानसभा के उपचुनाव से भी काफी रोचक होने की संभावना रहेगी.