लालकिले पर कब्जा करने वाले किसान नहीं हो सकते: राजेश नागर

0
232

जब देश अपना 72वां गणतंत्र मनाने की तैयारी कर रहा था, उस समय कुछ लोग देश विरोधी गतिविधि की योजना बना रहे थे और उन्होंने ठीक 26 जनवरी के दिन लालकिले की प्राचीर पर कब्जा कर लिया। क्या इन्हें किसान कहा जा सकता है।

मैं किसानों से अपील करता हूं कि वह ऐसे लोगों से दूर रहें। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक श्री राजेश नागर ने मीडिया को दिए बयान में कही।

लालकिले पर कब्जा करने वाले किसान नहीं हो सकते: राजेश नागर


श्री नागर ने कहा कि करीब दो महीने से किसानों के नाम पर जो भी हो रहा है, उसे पूरा देश और दुनिया देख रही है। सरकार हर संशोधन के लिए तैयार है लेकिन दिल्ली को घेरकर बैठे लोग कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।

इतने वर्षों से इस देश में किसानों के प्रति सोचने वाली मजबूत सरकार आई है, जिससे कुछ लोग डरे हुए हैं। वह किसानों की आड़ में अपने मंसूबे पूरा करना चाहते हैं। वह देश तोडऩे और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका किसानों से कुछ भी लेना देना नहीं है।

लालकिले पर कब्जा करने वाले किसान नहीं हो सकते: राजेश नागर


विधायक राजेश नागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर परेड निकालने की जिद करने वाले लोगों ने देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया, देश की जनता के साथ धोखा किया है। अब वह एक दूसरे पर आरोप लगाकर खुद को पाक साफ बताने की कोशिश कर रहे हैं।

लालकिले पर कब्जा करने वाले किसान नहीं हो सकते: राजेश नागर


श्री नागर ने कहा कि घोषित रूट से आगे बढक़र लालकिले और आईटीओ जैसी जगहों पर कब्जा करने की पूर्व नियोजित चाल को देशवासी देख रहे हैं। इस घटना से अब पर्दा पूरी तरह से हट गया है। जिसे देश के लोग देख और समझ रहे हैं। इसलिए अब देशविरोधी ताकतों की चाल में कोई नहीं फंसने वाला है।