इस डॉगी ने किया कुछ ऐसा, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

0
242

दुनिया में अगर जब भी वफादारी की बात आती है तो जेहन में एक जानवर उभर कर सामने आता है वह है डॉग। डॉग बिना किसी मतलब से अपने मालिक से प्यार करता है और अपनी वफा निभाता है। दुनिया भर में डॉग की वफादारी से संबंधित बहुत सारे किस्से मशहूर है।

ऐसा ही एक ख़ूबसूरत और भावुक किस्सा टर्की से सामने आया है जहां सेमल सेंट्रक और उनके डॉग के बीच एक अनोखा रिश्ता देखने को मिला।

68 साल के Cemal Senturk, Brain Embolism के शिकार हो गए थे जिसमे मस्तिष्क की धमनी में ख़ून का जम जाता है। इस बीमारी के चलते उन्हें अपना ऑपरेशन करवाना पड़ा। सेमल सेंट्रक एक डॉग को पालते है जिसका नाम बोनकुक है। जब अस्पताल वाले सेंट्रक को अस्पताल ले जा रहे थे, तब उनके नन्हे डॉगी ने एम्बुलेंस का पीछा किया और अस्पताल तक जा पहुंचा।

इस डॉगी ने किया कुछ ऐसा, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

अस्पताल में सेंट्रक का इलाज 6 दिन तक चला और बोंकुक 6 दिन तक हॉस्पिटल के गेट के बाहर खड़ा रहा। सेंट्रक की बेटी का कहना था कि वो हर बार बोनकुक को घर लाती थी और वह भाग कर फिर से अस्पताल पहुंच जाता था। हॉस्पिटल के कर्मचारी कई बार उसे खिला-पीला भी दिया करते थे।

आखिरकार जब इस हफ्ते कुत्ते के मालिक की हॉस्पिटल से छुट्टी हुई तो वो घर जाने के लिए तैयार हुआ. इसके बाद वो खुशी के मारे व्हीलचेयर के साथ दौड़ता भागता रहा.

इस डॉगी ने किया कुछ ऐसा, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है

बाद में कुत्ते के मालिक ने कहा कि वो उसके बेहद करीब है. सेमल का कहना है कि ‘उसे मेरे साथ की आदत लग गई, वह मेरे साथ काफी सहज महसूस करती है। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मैंने उसे काफी मिस भी किया था।’

ऐसे बहुत से किस्से है जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति अपनी वफादारी का परिचय दिया है।

Written by Rozi Sinha