ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान

0
297

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे हैं। जो एक लग्जरी लाइफ स्टाइल वेतित करने का सपना देखते है लेकिन हासिल नहीं कर पाते।वहीं कुछ ऐसे भी सितारे है जो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करने वाले बॉलीवुड स्टार्स ऐशो-आराम वाला लाइफस्टाइल जीने के शौकिन होते हैं।


बॉलीवुड स्टार्स के मुंबई में खुद के आलिशान बगले है।जिसमें वह एक लग्जरी लाइफ स्टाइल वेतित कर रहे है इसके साथ ही इनके गैराज में भी 70-80 लाख से लेकर 2-3 करोड़ रुपये तक की गाड़ियां खड़ी होती हैं। बॉलीवुड स्टार्स अपनी खुद की ‘शाही सवारी’में सफर करना पसंद करते है।

ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान


वो ‘शाही सवारी’ जिसे खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन हासिल कम ही कर पाते हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसे रईस सितारे है जिनके पास अपना खुद का पर्सनल ‘प्राइवेट जेट’ और उसमे वह शान से हवाई सफर करते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग और फिटनेस से जाने जाते हैं। अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते है। साथ ही वह अपने लाइफ स्टाइल से भी चर्चाओ में रहते हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।

ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान

बता दे अक्षय अपनी कमाई को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन जनाब ने अपनी शान की सवारियों पर भी दिल खोल कर खर्चा किया है। अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में से एक हैं जिनके पास अपना ख़ुद का “प्राइवेट जेट” हैं। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय के इस प्राइवेट जेट की क़ीमत करीबन 260 करोड़ रुपये के है।

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में से हैं। बता दे बिग बी अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। दुनियाभर की महंगी और कीमती कारें बिग बी की गाड़ियों के बेड़े में शामिल हैं।

ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान

इसके अलावा बिग बी एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। बिग बी के प्राइवेट जेट की एक इनसाइट तस्वीर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर तब शेयर की थी, जब वो जया और अभिषेक बच्चन के साथ साल 2019 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली आए थे।

शाहरुख खान

ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मुंबई में 200 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं। शाहरुख खान का बंगला दुनियाभर में मशहूर है। ऐसे में शाहरुख के पास खुद का प्राइवेट जेट ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाहरुख के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वह फिल्मों की शूटिंग और परिवार एंव दोस्तों के साथ छुट्टियों पर जाने के लिए करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा

ये है बॉलीवुड के कुछ ऐसे रईस सितारे जिनके पास है, खुद का प्राइवेट जेट, इनके शौक देख कर हो जाओगे हैरान

प्रियंका चोपड़ा एक इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की जानीमानी अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर देश दुनिया में अपना नाम बनाया है और कामयाबी हासिल की है बता दे प्रियंका ग्लोबल स्टार का दर्जा हासिल कर चुकी प्रियंका चोपड़ा उनकी शानौ-शौकत के क्या कहने। प्रियंका अपने हसबेंड निक जोनस के साथ लॉए एंजेलिस में 114 करोड़  की कीमत के घर में रहती हैं। प्रियंका भी उन बॉलीवुड सितारों में से हैं जिनके पास अपना पर्सनल प्राइवेट जेट है।

Written By :- Radhika Chaudhary