भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला- श्रमिक और विशेष ट्रेनों के बाद अब 1 जून से 200 यात्री ट्रेन भी चलाई जाएंगी| इस बात की पुष्टि रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर की है| बता दें कि इससे पहले भी रेल मंत्रालय लॉकडाउन के बीच श्रमिक और विशेष ट्रेन चला चुका है और अब 200 यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय सरकार के द्वारा ले लिया गया है|
जानिए कौन सी ट्रेनें चलेंगी और कैसे होगी बुकिंग-
रेल मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर- वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी| बता दें कि 1 जून से चलने वाली सभी ट्रेनों कि बुकिंग भी ऑनलाइन ही होगी| इन सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकिट भी मिलने कि उम्मीद है परंतु इनमें तत्काल या प्रीमियम तत्काल कि सुविधा नहीं होगी| अभी यह कहना मुश्किल है कि इन 200 ट्रेनों में कौन सी ट्रेनें सम्मलित हैं और ऑनलाइन बुकिंग कब शुरू होगी| रेल मंत्रालय जल्द ही 200 ट्रेन की सूची जारी करेगा| साथ ही सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा|
साथ ही रेल मंत्रालय ने यह भी बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है| बता दें कि अब तक रेल मंत्रालय कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचा चुका है| श्रमिक ट्रेनों के चलने के बाद भी मजदूरों का पलायन सड़कों के माध्यम से नहीं रुक रहा है क्यूंकि मजदूरों की संख्या, ट्रेनों की संख्या से कई ज़्यादा है|
पहले भी श्रमिक ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से गुहार लगाई गई थी परंतु राज्य सरकारों की मंजूरी न मिलने के कारण ट्रेनों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई| उसके बाद भी जब सरकार ने एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई तो भी मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिल पाया क्यूंकि स्पेशल ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेन के किराये के बराबर था| हालांकि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी भी दी कि आने वाले दो दिनों में श्रमिक ट्रेनों की संख्या प्रतिदिन 400 हो जाएगी| उन्होनें सभी राज्य सरकारों से आग्रह भी किया कि श्रमिकों की सहायता करें तथा नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास उन्हें रजिस्टर कर, रेलवे को जानकारी दें ताकि रेलवे श्रमिक ट्रेन चला सके| परंतु यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि मजदूरों को इस बार ट्रेनों का लाभ मिल पाएगा या नहीं या फिर मजदूरों को अपने घर जाने के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा?
Written By – Prashant Garg