स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम की तैयारी, इतने संस्थानों के खिलाफ नोटिस किया जारी

0
277

फरीदाबाद नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए नगर निगम संस्थानों को नोटिस चस्पा किया है। नगर निगम ने ज्यादा कूड़ा पैदा करने वाले करीब 248 संस्थानों को नोटिस चस्पा कर 15 दिनों का समय दिया है। इस सभी लोगों को अपने यहां पर कूड़ा निस्तारण करने वाली मशीन लगानी होगी ताकि वह उस कूड़े से बनने वाले खाद का इस्तेमाल कर सके। अगर इन बल्क वेस्ट जेनरेटर ने 15 दिन के अंदर इंतजाम नही किया तो 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त इकोग्रीन कंपनी फ़िलहाल घरों से कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है। बड़े- बड़े संस्थानों, इंस्टीट्यूट आदि से निकलने वाला बल्क वेस्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत आता है, लेकिन ये वेस्ट कहां जाता है, इसका बारे में खुद नगर निगम को भी नही पता है। नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने 248 संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट व सोसाइटियों को नोटिस चस्पा किया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम की तैयारी, इतने संस्थानों के खिलाफ नोटिस किया जारी



वही नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत कुछ जगहों पर कूड़ेदान भी लगाए गए है, जिसके बीके चौक से नीलम चौक की तरह जाने वाली सड़क शामिल है, यहां पर गीले कूड़े के लिए हरा तथा सूखे कूड़े के लिए नीला कूड़ेदान लगाया गया है।

आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में फरीदाबाद की रैंकिंग निचले स्तर पर थी वही वर्तमान समय में स्वच्छता के मामले में फरीदाबाद की स्थिति ठीक नही है। जगह – जगह पर कूड़े के ढेर देखे जा सकते है, जिसे आवारा गौवंश खाते है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है, वही कूड़े से आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम की तैयारी, इतने संस्थानों के खिलाफ नोटिस किया जारी



ऐसे में देखना होगा कि इस बार नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कौन सी नई तैयारी करता है और इस स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद कौन सी रैंकिंग प्राप्त कर पाता है।

Written by Rozi Sinha