ज्वैलरी शाॅप से लाखों रूपये की चोरी, छत के रास्ते से आए थे चोर, गैस कटर से कांटा था लोहे का गेट

0
275

ज्वैलरी शाॅप पर रेनूवेशन के चलते सीसीटीवी कैमरे को हटाया हुआ था। जिसका फायदा गुरूवार देर रात चोरों ने ज्वैलरी शाॅप पर हाथ साफ करके उठा लिया। चोरों के द्वारा लाखों रूपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गया।

अशोका इन्कलेव के रहने वाले कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि उनकी ज्वैलरी की दुकान सराय ख्वाजा के बजरंग चैक पर बनी हुई है। उनकी दुकान का नाम अग्रवाल ज्वैलर्स है। उन्होंने बताया कि वह हर रोज करीब 9ः30 बजे के करीब दुकान को खोलते है। शुक्रवार को सुबह 9ः30 बजे जब दुकान को खोली तो उन्होंने पाया कि दुकान में रखे सभी ज्वैलरी के डिब्बे इधर उधर बिखरे हुए पड़े थे। जिसके बाद उन्होंने पाया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ज्वैलरी शाॅप से लाखों रूपये की चोरी, छत के रास्ते से आए थे चोर, गैस कटर से कांटा था लोहे का गेट


कृष्णा ने बताया कि उनकी दुकान का करीब 5 महीने से रेनोवेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पहले ग्राउंड फ्लोर पर थी। लेकिन अब पहली व दूसरी मंजिल बनाई है। जिसके बाद उन्होंने छत पर लोहे का गेट लगवाया था। जिसका रास्ता सीधा दुकान के अंदर आता है। चोरों के द्वारा छत पर लगे लोहे के गेट को चोरों के द्वारा गैस कटर के द्वारा काटा गया। गैस कटर से गेट के पर लगी कुंडी के नीचे के हिस्से को काटा गया।

ज्वैलरी शाॅप से लाखों रूपये की चोरी, छत के रास्ते से आए थे चोर, गैस कटर से कांटा था लोहे का गेट

जिसके बाद उक्त हिस्से को काटने के बाद अंदर की ओर लगे ताले को भी तोड़ा गया। ताला टूटने के बाद गेट को खोला गया। गेट खोलने के बाद चोर सीधे उनकी ज्वैलरी शाॅप में घुस गए। उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा दुकान के अंदर बनी तिजोरी को भी गैस कटर के जरिए काटा गया। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में करीब एक किलो सोना मौजूद था। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये होगी। इसके अलावा कुछ चांदी भी मौजूद थी।

ज्वैलरी शाॅप से लाखों रूपये की चोरी, छत के रास्ते से आए थे चोर, गैस कटर से कांटा था लोहे का गेट

थाना सराय ख्वाजा के एसएचओ दयानंद ने बताया कि उनको सूचना मिली की अग्रवाल ज्वैलरी में चोरी हो गई। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था लेकिन मार्किट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिसकी जांच उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।