बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को आज पूरी दुनिया जानती है, उनके काम से पूरा देश प्यार करता है। जहां इंडस्ट्री में लोग स्टारकिड को मौका देते है तो वहीं अक्षय ने खुदके बलबूते पे बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है।
अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में 140 के करीब फिल्में की है।आज उनके पास अंगिनत फिल्में है, हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता है। अक्षय ने नेपोटिज्म और खेमेबाज़ी को मात दी है।
अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर के पंजाबी परिवार में हुआ, परन्तु उनका पालन पोषण पुरानी दिल्ली में हुआ। कुछ वर्षों के बाद वह मुंबई के कोल्लीवाड़ा में स्थानांतरित हो गए।
कुछ दिनों पहले अक्षय ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे किए। इन बीते 30 सालों में अक्षय ने दर्शको को बेहद जबरदस्त फिल्में दी जिसमे शामिल ‘हेरा फेरी’ , ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘ऐतराज ‘, ‘वेलकम’, ‘गरम मसाला ‘, ‘पैड मैन’ जैसी ना जाने कितनी फिल्में थी जिसमे अक्षय ने कमाल का किरदार निभाया।
25 जनवरी 1991 को रिलीज़ हुई फिल्म ‘ सौगंध’ से अक्षय ने बॉलीवुड में कदम रखा था, हालांकि यह फ़िल्म ने कुछ खास काम नहीं किया।
लेकिन अक्षय ने हार नहीं मानी, जैसे मानो कामयाबी उनकी किसमत में ही लिखी थी। एक फोन कॉल ने अक्षय की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। अगर वो फोन कॉल नहीं आता तो अजय देवगन नहीं अक्षय कुमार होता 1991 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘ फूल और कांटे ‘ का चेहरा।
इस फ़िल्म का ऑफर पहले अक्षय को दिया गया था लेकिन रातोरात यह फैसला बदल दिया और अक्षय की जगह इसमे अजय देवगन को कास्ट किया गया। अक्षय की सौगंध फ़िल्म बुरी तरह से पिटी थी। इस फ़िल्म ने थियेटर पर कुछ खास नाम नहीं कमाया। अक्षय ने बताया था कि वो ‘फूल और कांटे’ के प्री-प्रोडक्शन वर्क से पूरी तरह से जुड़े हुए। बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार ने कई छोटे मोटे काम भी किए।
शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया। लेकिन कुछ समय बाद अक्षय ने देशभर में धूम मचा दी।
आज वो काफी ब्रांड्स के एम्बेसडर है, जैसे डाबर इंडिया लिमिटेड जिसमे अक्षय कुमार के साथ एक नया विज्ञापन जारी किया गया है जो कि लिव हेल्दी यानी स्वस्थ जीवन जीने के संदेश के साथ राष्ट्र को एक साथ आने और इस अनिश्चित समय में आंतरिक शक्ति बढ़ाने की प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।
Written by – Aakriti Tapraniya