सुरक्षित सफर के लिए हरियाणा पुलिस का अभियान, कर रही यह ख़ास काम

    0
    243

    हरियाणा पुलिस द्वारा आपकी सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। रात के समय सबसे अधिक काम आने वाले रिफ्लेक्टर को पुलिस वाहनों पर लगा रही है। पुलिस ने कोहरे के दौरान कम विजिबिलिटी को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत राज्य भर में 589 स्थानों पर 34,400 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर/रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए।

    पुलिस ने ना सिर्फ इन्हें लगाया बल्कि इसका महत्व भी वाहन चालकों को बताया गया।रिफ्लेक्टर तो ठीक है लेकिन सडकों के कारण होने वाले हादसों से कैसे बचाव हो इसका जवाब जिलेवासी जान ना चाहते हैं।

    Image

    आए दिन हो रहे हादसों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए अधिकारी लोगों की लापरवाही और सड़कों की हालत को दोष दे देते हैं। कोहरे व धुंध में विजिबिलिटी कम होने से सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। रिफ्लेक्टर टेप से धुंध तथा रात्रि के समय सड़क पर खड़े व धीमी गति से चलने वाले वाहनों का पता चल जाता है। जिसके बाद दुर्घटना की संभावना से बचा जा सकता है।

    Image

    सड़क सुरक्षा माह भी इन दिनों चल रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है। आम तौर पर सड़क पर चलने वाले हल्के वाहनों में विजिबिलिटी बढाने के लिए रिफ्लेक्टर और फॉग लाइटें पहले से ही लगी होती हैं। लेकिन भारी वाहनों और परिवहन के अन्य साधनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटर या बैलगाड़ी आदि में इन सुविधाओं की उपलब्धता का अभाव होता है।

    Image

    हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष, 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है। ट्रैफिक एवं फील्ड इकाइयों ने रोड एक्सिडेंटस में कमी लाने के लिए ऐसे सभी वाहनों सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर व रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। साथ ही आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया गया है।