फरीदाबाद : बचके रहें जालसाझों से, सरकारी नौकरी का झांसा दे ठगे लाखों, ऐसे हुआ खुलासा

    0
    239

    जिले में लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराध हो या अन्य हर जगह अपराधी घात लगाए बैठे हैं। रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर जालसाज ने युवक से 17 लाख की ठगी कर ली। दरअसल, प्याला गांव के एक युवक और युवती से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने करीब 17 लाख रुपये हड़प लिए।

    रेलवे की नौकरी की तलाश में युवक – युवती ठग की बातों में आ गए। नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हैं। आरोपियों ने अलग-अलग बहाने से पैसे ऐंठे, लेकिन नौकरी नहीं मिली।

    फरीदाबाद : बचके रहें जालसाझों से, सरकारी नौकरी का झांसा दे ठगे लाखों, ऐसे हुआ खुलासा

    पैसे गवाने के बाद जब पीड़ितों को दाल में कुछ काला लगा तो काम न होने पर रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। इसके लिए वह सुबह मैदान में दौड़ व अन्य खेलों की प्रैक्टिस करती थी।

    Algunos tipos de delitos que existen en México | Blog CEST

    सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ऐसे गिरोह लोगों से बहुत से पैसे ठग लेते हैं। बात जब शक पर पहुचंती है तो पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे दी जाती है। युवती के साथ उसके गांव का नीरज भी उसके साथ खेलों की प्रैक्टिस करता था, इसलिए वह उसे जानती थी। युवती के मुताबिक उसने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ था। इस बात की जानकारी नीरज को भी थी।

    फरीदाबाद : बचके रहें जालसाझों से, सरकारी नौकरी का झांसा दे ठगे लाखों, ऐसे हुआ खुलासा

    बहुत से मामलों ऐसा सामने आता है कि परिचित लोग ही ठगी करवाते हैं। लेकिन पीड़िता ने आगे बताया कि युवक ने कहा सरकारी नौकरी के लिए रुपये खर्च करने पड़ते हैं। उसने दावा किया कि उसके रेलवे में अधिकारियों से अच्छे संबंध है। वह उसे नौकरी दिलवा सकता है। पूजा को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा करके दो लाख रुपये ले लिए। इसके बाद नीरज ने पूजा को संतू नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया और बात करने को कहा।