फरीदाबाद में सुधरेगा माहौल? अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान हुआ तेज़

    0
    175

    अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर पुलिस एक बार फिर विशेष अभियान चलाएगी। जिले में अवैध हथियार रखने वालों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह अभियान पूरे फरवरी माह में चलेगा। पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच की टीमों को गत्वा छापेमारी कर अवैध हथियार और कारतूस के साथ शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

    ओपी सिंह काफी सक्रिय होकर फरीदाबाद में काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले भी उन्होंने बड़े अपराधियों को जेल में भेजने का लक्ष्य अधिकारीयों को दिया। उत्कृष्ट काम करने वाले अपराध शाखा प्रभारियों को प्रशंसा पत्र भी दिए।

    Australia Says Gun Amnesty Netted 57,000 Illegal Weapons : The Two-Way : NPR

    एसीपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि महामारी का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया था इस दौरान काम धंधे पर काफी बुरा असर पड़ा। इसके चलते लूट की आशंका काफी बढ़ गई। जेल से भी अपराधियों को जमानत मिल गई।

    Agra Police uncovers suspected plot to arm Muslims with illegal weapons -  India News

    ओपी सिंह ने सभी थाना प्रबंधकों से कहा भी है कि वे किसी लोभ-लालच से दूर रहकर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाएं। अपराधियों द्वारा कुछ भी खुराफात हो सकती है। इसलिए अवैध हथियारों की रोकथाम कर पुलिस अपराध पर नियंत्रण करना चाहती है। अवैध हथियार रखने वालों की सूचना देने के लिए सभी क्राइम ब्रांच ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है।

    Ultimate Weapons videos - Video download

    अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीनें तैयार हैं। कोशिश है कि 28 फरवरी तक ज्यादा से ज्यादा आ गए हथियार बरामद कर शरारती तत्वों को वापस भेजा जा सके इससे पहले भी पुलिस नवंबर दिसंबर में अभियान चला चुकी है।