आज के समय में अगर किसी को कोई सहायता चाहिए होती है तो वह सोशल मीडिया का सहारा लेता है। चाहे वो फेसबुक हो या फिर ट्विटर । इसी के चलते जिले के एक युवक ने पासपोर्ट के अप्लाई किया था। लेकिन वैरीफिकेशन के लिए स्थानीय पुलिस के द्वारा वेरीफिकेशन करवाई जाती है। जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होती है।
इसी के चलते मुजेसर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने वेरीफिकेशन के लिए फरीदाबाद पुलिस और डीसी से ट्विटर के माध्यम से मदद मांगी। जिसके बाद थाना मुजेसर की पुलिस द्वारा घर पर जाकर युवक की वेरीफिकेशन की। जिसके बाद युवक ने ट्विटर पर ही पुलिस का धन्यवाद किया।
मुझे फरीदाबाद पुलिस से एक मदद चाहिए…
— Ankit Verma (@Ankitvrm355) January 28, 2021
मेरे पासपोर्ट की फाइल मुजेसर थाने में वेरिफिकेशन के लिए आ चुकी है, मै चाहता हूं कि मुझसे किसी भी प्रकार का खर्चा ना लिया जाए और मेरी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाए।
मुझे पूरी उम्मीद है कि @FBDPolice मेरी मदद अवश्य करेगी।@DC_Faridabad
मुजेसर क्षेत्र में रहने वाले अंतिक वर्मा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पासपोर्ट अप्लाई किया था। उस दौरान उनका एक दोस्त जोकि डबुआ में रहता है उसने भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। अप्लाइ करने के बाद उसके दोस्त को डबुआ थाने से वेरीफिकेशन के लिए पुलिस द्वारा फोन आया। जिसके बाद पुलिस ने वेरीफिकेशन करने के चलते उसके दोस्त से कुछ पैसे लिए। इसी डर की वजह से उसने पुलिस के द्वारा फोन आने से पहले ही फरीदाबाद पुलिस और डीसी के वेरीफिकेशन के लिए मदद मांगी।
मेरे द्वारा मेरा नंबर DM करते ही मुझे तुरंत फरीदाबाद पुलिस द्वारा कॉल प्राप्त हुई..और मुझे निश्चिन्त रहने के लिए कहा गया और मेरी पूरी सहायता की जाएगी।
— Ankit Verma (@Ankitvrm355) January 28, 2021
इसके लिए मै @FBDPolice को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। https://t.co/KeaJwyfmNK
उन्होंने दो दिन पहले ट्विटर पर जाकर लिखा कि मुझे फरीदाबाद पुलिस की मदद चाहिए है। मेरे पासपोर्ट की फाइल मुजेसर थाने में वेरीफिकेशन के लिए आ चुकी है। मैं चाहता हूं कि मुझसे किसी भी प्रकार का कोई खर्च ना लिया जाए और मेरी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि फरीदाबाद पुलिस और डीसी अवश्य मदद करेंगें। यह मैसेज उन्होंने फरीदाबाद पुलिस और डीसी को ट्विटर किया।
ये भाई साहब सही खेल गए। आपका क्या विचार है ?? https://t.co/f9q8JWf1j2
— Faridabad Live (@FaridabadLive) January 28, 2021
अगले दिन पुलिस ने घर जाकर की वेरीफिकेशन
अंकित वर्मा ने बताया कि उनके ट्विटर करने के बाद उनसे उनका नंबर मांगा गया। जिसके बाद अगले दिन थाना मुजेसर की पुलिस के द्वारा उनको काॅल किया गया और अंकित को निश्यित रहने के लिए कहा गया और मेरी पूरी सहायता की जाएगी। जिसके बाद मुजेसर थाने से पुलिस के द्वारा उनके घर पर जाकर पुलिस वेरीफिकेशन की गई। उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया । इसके अलावा उनके बात करने का तरीका भी बहुत ही अच्छा था।
मैंने कल @FBDPolice से मदद मांगी थी, और आज ही @MujesarSho थाने से वेरीफिकेशन के लिए पुलिस वाले मेरे घर पर खुद आए, मुझे उनका व्यवहार और बात करने का तरीका बहुत ही अच्छा लगा।
— Ankit Verma (@Ankitvrm355) January 29, 2021
फरीदाबाद पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है.. बहुत बहुत धन्यवाद।@DC_Faridabad @Rktech097 @nottyboy9643 https://t.co/WfczeE0XT3 pic.twitter.com/9jLOibaa2Z
ट्विटर पर किया धन्यवाद
मुजेसर थाने की पुलिस के द्वारा वेरीफिकेशन करने के बाद अंकित वर्मा ने दोबारा से टिव्ट करके फरीदाबाद पुलिस और डीसी का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा है कि फरीदाबाद पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। थाना मुजेसर के हैडकांस्टेबले विपिन ने बताया की अंकित की पुलिस के द्वारा पूरी सहायता की गई हैं।