गृहणियों की इस बार बजट से आस, अबकी बार बजट है ऐसा जो बचाए पैसा

0
218

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली है। कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर इस बार बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है। लॉकडाउन के चलते काफी लोगों की नौकरियां छूट गयी और महंगाई भी आसमान छू रही है, ऐसे में गृहणियों का कहना है कि इस बार बजट में कुछ ऐसा आए जिससे महंगाई पर लगाम लग सके।

दरअसल, कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से काफी लोगों की नौकरियां छूट गई और आर्थिक तौर पर भी देश को काफी नुकसान हुआ है , ऐसे में आमजन को बजट से इस बार कुछ ज्यादा ही उम्मीदें है। व्यापारी वर्ग जहां सरकार से टैक्स में कमी करने की मांग कर रहा है वही आमजन भी इस बार बजट से यह चाह रहा है कि बजट में महंगाई से छुटकारा मिले। घर की व्यस्था चलाने वाली गृहिणियों को भी इस बार बजट से उम्मीदें है। गृहिणियों का कहना है कि इस बार बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के पूरे प्रावधान हो और दाल- रोटी का गुजारा तो मोदी सरकार को देना ही चाहिए।

गृहणियों की इस बार बजट से आस, अबकी बार बजट है ऐसा जो बचाए पैसा

वही गृहिणियों का यह भी कहना है कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा ऑनलाइन क्लासेज लगाने पर जोर दिया गया ऐसे में बच्चों की पढ़ाई के लिए गावों में वाई-फाई का होना भी बेहद जरुरी हो जाता है। सरकार को बजट में इस बार कुछ ऐसा प्रावधान करना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी वाई-फाई से लैस हो सके।


बजट को लेकर क्या कहना है गृहिणियों का
चंदावली की पूर्व सरपंच रचना शर्मा का कहना है कि सरकार को इस बार बजट में रसोई पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी वर्गों का संबंध रसोई से होता है वही सरकार को नकली खाद्य सामग्री की बिक्री पर भी रोक लगाना चाहिए।

गृहणियों की इस बार बजट से आस, अबकी बार बजट है ऐसा जो बचाए पैसा

वही तिगांव निवासी पूनम अधाना का कहना है कि सरकार को इस बार बजट में महंगाई पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। गैस सिलिंडर, सब्जी आदि के दाम आसमान छू रहे है।

ऐसे में अब देखना होगा कि केंद्र सरकार गृहणियों के लिए इस बार बजट में क्या सौगात लाती है।

Written by Rozi Sinha