कैरी मिनाटी ने ली करीना के शो पर एंट्री, रोस्ट वीडियो को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

    0
    261

    हर फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हर भारत वासी यूटूबेर कैरी मिनाटी को जान ने लगा है। मिनाटी के यूट्यूब पर 28.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। हाल ही में कैरी करीना कपूर खान के चैट शो ‘What Women Want’ में नजर आए। जिसमें बॉलीवुड डीवा करीना ने कई सवाल पूछे। जिनका अपनी रोस्टिंग से पहचाने जाने वाले कैरी ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया। करीना ने कैरी मिनाटी से पूछा कि उनकी फीमेल कलीग्स को आने वाले गंदे कमेंट्स और रेप की धमकियों के बारे में उनका क्या मानना है।

    करीना के सभी जवाब मिनाटी ने अच्छे से दिए हैं। देश विदेश मोई भी कैरी मिनाटी सभी जानते हैं। फरीदाबाद के मिनाटी सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

    कैरी मिनाटी ने ली करीना के शो पर एंट्री, रोस्ट वीडियो को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

    सैफ अली खान की पत्नी करीना ने हाल ही में अपना नया शो शुरू किया है। इस शो में अलग – अलग सेलेब्स आते हियँ। शो व्हाट वीमेन वांट के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. करीना के रेडियो शो पर कई बॉलीवुड स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। करीना ने जब कैरी से पूछा की सोशल मीडिया पर सबसे मीन कमेंट क्या मिलते हैं तो कैरी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में उन्होंने जवाब दिया।

    Carry Minati Answers Kareena Kapoor Khan's Question on Being Tagged as an  Online Bully - ZEE5 News

    करीना के सभी सवालों के जवाब उन्होंने खूबसूरती से दिए हैं। उन्होंने कुछ किस्से बताए जिसमें से एक ये रहा कि कैरी को अक्सर वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर का मुन्ना भैया समझा जाता है। महिला वाले पर उन्होंने जवाब दिया कि यह उन्हें बातें बहुत परेशान करने वाली लगती हैं। दुनिया में रेप से ज्यादा भयावह कुछ नहीं हो सकता।

    Kareena Kapoor Khan Asks For CarryMinati's Reaction On Being 'Online  Bully', YouThoober Replies Back With Swag!

    आप में शायद बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि कैरी मिनाटी फरीदबाद के रहने वाले हैं। उनका असली नाम अजय नागर है।