घर के सामने खेल रही लड़की की सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
263

कहते है कि छोटे बच्चों को मां बाप कभी भी अपनी आंखों के आगे से अलग नहीं करती है। जिसकी वजह से अगर किसी बच्चे को खेलने के लिए भी जाना होता है तो परिजन कहते है कि घर के बाहर ही खेल लो। लेकिन रविवार को सैनिक काॅलोनी में घर के बाहर खेल रही बच्ची का एक्सिडेंट होने की वजह से मृत्यु हो गई।
थाना डबुआ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक काॅलोनी निवासी राम कुमार ने बताया कि रविवार होने की वजह से उनकी 10 साल की बेटी राधिका अपने एरिया के बच्चों के साथ घर के बाहर ही खेल रही थी। तभी उनके एरिया में ऑल्टो कार बड़ी ही तेज रफ्तार से आई। जिसका नंबर एचआर 51 एएल 6664 है। कार की रफ्तार तेज होने की वजह उनके घर के बाहर खेल रही बेटी राधिका को टक्कर लग गई ।

घर के सामने खेल रही लड़की की सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

टक्कर लगने के बाद राधिका को तुरंत बीके अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में उपचार दिया गया। लेकिन कुछ समय के बाद उपचार के दौरान राधिका की मृत्यु हो गई। वहीं इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टरों का कहना है कि बच्ची को गंभीर चोटें आने की वजह से मृत्यु हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि कार का नंबर ट्रेसर हो गया है।

घर के सामने खेल रही लड़की की सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

अभी चालाक का पता कर रहे है। जल्दी ही चालक को भी गिरफ्तार कर लेंगें। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ हत्या करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। लड़की का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक लड़की के पिता राम कुमार का कहना है कि अगर उनके बच्चे घर के बाहर भी खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है तो क्यों वह अपने बच्चों को घर के अंदर ही बंद करना शुरू कर दे। पुलिस को छोटी छोटी सड़क पर आने वाले तेज रफ्तार के वाहनों के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए।