राजीव नगर में होने वाले तोड़फोड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री से करेंगे बात उमेश भाटी

0
265

राजीव नगर के लोगों ने तोड़फोड़ रुकवाने के लिए जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी से की मुलाकात

राजीव नगर में होने वाले तोड़फोड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री से करेंगे बात उमेश भाटी तिगाँव विधानसभ के राजीव नगर के लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध करते हुए इसे रुकवाने के लिए सोमवार को जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी से मुलाकात की । और उन्हें इस मुद्दे पर एक मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर काफी संख्या में राजीव नगर से लोग उनसे मिलने पहुँचे।

राजीव नगर में होने वाले तोड़फोड़ को लेकर उपमुख्यमंत्री से करेंगे बात उमेश भाटी

आशिश राजपूत के नेतृत्व में आएं सब लोगों ने एक साथ यह मांग की हम लोग पिछले 25,30 सालों से यहां बाई पास रोड पर बने राजीव नगर में अपनी मेहनत की कमाई से आशियाना बनाकर रह रहे है। और एकाएक तोड़ने का फरमान कही न कही सरकार का यह तुगलकी फरमान है।

जो कदापि सहन नही किया जाएगा। इस मुद्दे पर जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर तोड़फोड़ विभाग के सीनियर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। हरियाणा सरकार हो या केंद्र सरकार सबका एक ही मकसद है लोगो को पक्का मकान मिले सबको घर मिले।

वह जल्द ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से भी इस गंभीर मुद्दे पर बात करेंगे। उनका विधानसभा उनका अपना परिवार है । और परिवार के लिए वह हमेशा सेवाभाव के लिए 24 घंटे मौजूद है।

इस मोके पर प्रदीप कुमार ,रिंकु कुमार ,सरल यादव ,अशोक कुमार ,हिमांशु ,महेश मिश्रा ,सचिन शर्मा ,वीर सिंह, शेष नाथ ,राम सुंदर,राजकुमार ,सूर्या नारायण ,राम कुमार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।