दिशाहीन सरकार का दिशाहीन बजट , कुछ नही है खास : सुमित गौड़

0
301


फरीदाबाद : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सचिव सुमित गौड़ ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन सरकार का दिशाहीन बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में ऐसा कुछ खास नहीं है, जिससे गरीब, दलित, किसानों एवं आम आदमी को राहत मिल सके।

केन्द्र सरकार का यह बजट जुमला मात्र है। गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट झूठ और जुमलों से भरा हुआ है, भाजपा को किसान, नौकरीपेशा व युवा कोई नजर नहीं आता। भाजपा के झूठ और जुमलों से अब जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है और इस सरकार को अब सत्ता से उखाडऩे का संकल्प ले चुकी है।

दिशाहीन सरकार का दिशाहीन बजट , कुछ नही है खास : सुमित गौड़

चाहे केन्द्र की मोदी सरकार जनता को लाख लुभाने की कोशिश कर ले, मगर जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है। किसानों की हितैषी होने वाली मोदी सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।

प्रदेश प्रवक्ता ने केन्द्र की मोदी सरकार पर द्वारा पेश किए गए बजट में हरियाणा के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया।

दिशाहीन सरकार का दिशाहीन बजट , कुछ नही है खास : सुमित गौड़

उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल के रेट बढ़ाकर लॉकडाउन से टूटी जनता पर दोहरी मार मारी गई है। बैंक, बीमा, रेल, रक्षा एवं स्टील आदि क्षेत्रों को विदेशी कंपनियों के निवेश के लिए खुला छोड़ दिया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि मेक इन इंडिया का दावा करने वाली सरकार की नीति और नीयत में कितना अंतर है।