डब्ल्यूडब्ल्यूई से कौन परिचित नहीं होगा। सभी लोग इस फाइट के दीवाने हैं। बड़ा हो या युवा हो इसने सभी को अपना दीवाना बनाया है। प्रदेश के जगाधरी के मुखर्जी पार्क कालोनी निवासी भारतीय रेसलर शैंकी ने अमेेरिका में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट में देश के साथ – साथ प्रदेश का नाम भी चमकाया है। अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट जीतकर जगाधरी के शैंकी ने देश का नाम रोशन किया। सोमवार को शैंकी अमेरिका से घर लौट आये हैं।
वापस आने पर शैंकी का ज़ोरदार स्वागत किया गया है। हरियाणा के इस शेर ने ओरलिंडा फ्लोरिडा में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट में अमेरिकन रेसलर सीजारो को पटखनी दी।
भारतीय पहलवान लगातार विश्व में देश का नाम और अपना नाम रोशन कर रहे। हैं शैंकी की इस फाइट से कुछ दिन पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्पेकटल का एक मैच था जिसको 8 मैन टैग टीम के रुप में बुक किया गया था। इस फाइट में भी दो भारतीय रेसलर्स शामिल थे। भारत लोटे शैंकी दिल्ली के रास्ते बंद होने से उन्हें यूपी से होकर आना पड़ा। इससे वे कई घंटे देरी से पहुंचे।
जैसे ही वह अपने घर से करीब पहुंचे तो लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। जिस फाइट में वह जीत हासिल करके आये हैं वो मैच 18 मिनट का था। उस फाइट में उन्होंने यह खिताब प्राप्त किया। इस जीत का पता लगते ही उनके घर में जश्न का माहौल है। पिता नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें बेटे की इस जीत पर गर्व है।
हरियाणा का नाम भी शैंकी ने विश्वस्तर पर रोशन किया है। 30 वर्षीय शैंकी सात फीट के हैं। अमेरिका में 26 जनवरी को उन्होंने जो फाइट जीती है वहां तक पहुंचने के लिए शैंकी का सफर बेहद पीड़ादायक और रोचक रहा है।