इस बजट में हरियाणा के लिए भी है काफी कुछ, जानिये क्या मिलेगा हरियाणा को लाभ

    0
    183

    हर बार की तरह इस बार भी आम बजट में कुछ चीजें सस्ती हुई हैं, तो कुछ महंगी। किसी राज्य को काफी कुछ लाभ होगा तो किसी को कम। वैश्विक महामारी के तुरंत बाद पेश हुआ केंद्र की मोदी सरकार का बजट हरियाणा के लिए संतोषजनक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट को संतुलित और लोकहित का बजट बताया

    देशभर को नए बजट से उम्मीदें हैं। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से प्रदेश सरकार भी अपने 2021-22 के बजट की तैयारियों में जुट गई है। महामारी से बचाव के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये के बजट का हिस्सा हो या फिर सड़क और रेल तंत्र को मजबूत करने के लिए अकूत धन की व्यवस्था।

    Haryana Budget 2020 Focused on reforms in the health and education sector  of the common man Jagran Special

    यूनियन बजट से आम जनता भी अभी तक संतुष्ट नज़र आ रही है। सभी वर्ग के लोग अभी तक खुश नज़र आ रहे हैं। सड़क और रेल तंत्र को मजबूत करने के लिए अकूत धन की व्यवस्था से अब हरियाणा लाभ से अछूता नहीं रहेगा। कृषि, ग्रामीण विकास, सड़क व रेल तंत्र तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए प्री-बजट चर्चा के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हालांकि करीब पांच हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की थी।

    Budget 2021 Highlights : A big jump in health budget, higher foreign  investment in insurance and special emphasis on agriculture feature in  Sitharaman's speech | Business Insider India

    मनोहर लाल की मांगे जो थी उस से अधिक मिलने की उम्मीद अब जताई जा रही है। जमा-खर्च में जुटे वित्त विभाग के अधिकारियों को लग रहा है कि हरियाणा को इससे कहीं अधिक वित्तीय सहयोग केंद्र की ओर से मिलने वाला है। आपको बता दें, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इस बार के बजट में महिलाओं को नाइट शिफ्ट में कार्य करने की इजाजत भी दी गई है।

    Budget 2021 Highlights: Top 10 Takeaways

    मनोहर लाल ने केंद्रीय बजट को विकासोन्मुखी, गरीब हितैषी और भविष्य के अनुकूल बताया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 फरवरी को प्रदेश के बजट के लिए मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।