फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में घटित हुए निकिता हत्याकांड के मामले में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जिसके बाद से ही युवाओं से लेकर नेता भी सड़क पर उतर फरीदाबाद की बिटिया निकिता तोमर के लिए न्याय की गुहार लगा रहे थे। इतना ही नहीं इस घटना के बाद से ही जगह-जगह जमकर विरोध प्रदर्शन पर किए गए थे।
जिसके बाद ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि अन्य राज्यों में भी लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई गई। वही अभी भी यह मामला कोर्ट में चल रहा है जिसके बाद आज यानी मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होनी है।
सबसे महत्वपूर्ण इस सुनवाई के दौरान निकिता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले बीके अस्पताल के दो डॉक्टरों और आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने वाले पुलिसकर्मियों की गवाही भी पेश की जाएगी।
वही इस मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि निकिता को जो गोली तोसिफ खान द्वारा मारी गई थी वह बहस भी नजदीक से मारी गई थी जिसके चलते गोली निकिता के आर पार हो गई थी।
वही दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष के वकील एवं निकिता तोमर के मामा एदल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को तीन गवाहों ने अपना बयान दर्ज कराया है।
बयान दर्ज कराने वालों में बीके अस्पताल में कार्यरत और निकिता का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर मनीष दयाल और डॉ.मोनिका ने अपने बयान दर्ज कराए। दिन के बाद इनकी सुनवाई आज कोर्ट में भी ली जाएगी।
गौरतलब, 26 अक्टूबर को फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले बल्लभगढ़ से लगते अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाली बीकॉम की फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े तौसीफ खान नामक के व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
वह इस मामले में परिजनों द्वारा तौसीफ खान पर लव जिहाद का मामला भी उजागर किया गया था। कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के धार पर ही आरोपियों की पहचान की गई थी और उन्हें पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया था।