बल्लभगढ के इस सर्विस सेंटर मे बिना पानी के धोई जाती है बाइक्स, इस तरह से हो रही है पानी की बचत

0
237

बल्लभगढ़ जल ही जीवन है. जल के बिना कोई भी कार्य सफल नही है हम जल को बचाने के लिए कोई भी कार्य नही करते है परंतु ख़राब करने के लिए बहुत कुछ करते है गांव मे पानी का प्रयोग करने के लिए नल तो लगे हुए है पर उनका पानी सड़को पर ही बहता नजर आता है

अगर हम शहर की बात करे तो जगह जगह पर धुलाई करने के लिए सर्विस सेंटर खुले हुए है लोग अपने वाहनों की सर्विस कराते है उसे पहले धुलाई कराते है उस पानी को हम कैसे बचा सकते है

बल्लभगढ के इस सर्विस सेंटर मे बिना पानी के धोई जाती है बाइक्स, इस तरह से हो रही है पानी की बचत

उस विषय मे हमने बात की सोहन मोटर्स के मालिक अदिवे जी से जिन्होंने बताया की किस तरहा से वाहन की धुलाई करते है” ड्राई वाश “उन्होंने बताया की ड्राई वाश के जरिये से पानी को दरुपयोग होने से बचा सकते है ड्राई वाश ही एक ऐसा तरीका है

जिसे हम पानी को बचा सकते है उसमे थोड़ा सा सर्फ का उपयोग करके हम अपने वाहन की धुलाई कर सकते है इसे हम अपना वक्त भी बचा सकते है पानी की धुलाई के मुकाबले ड्राई वाश की कीमत भी कम है

वही बात करे फरीदाबाद के अन्य जगहों की तो जगह जगह पर बारिश के पानी का संग्रहण लगे हुए है परंतु उनकी भी कोई देख रेख नही हो रहा है और बंद पड़े हुए है