जिसको भी मिला ये फोन नंबर, मौत पहुंच गई उसके घर, कंपनी के CEO की भी हो गई मौत

    0
    254

    वीआईपी या वीवीआईपी नंबर का शोक हर कोई रखता है। लेकिन यह नंबर किसी के लिए जानलेवा साबित हो जाएँ क्या कभी आपने ऐसा सोचा है। आपको आज एक ऐसे डरावने मोबाइल नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नंबर को जिसने भी इस्तेमाल किया, मौत उसके घर पहुंच गई। इसे भूतिया फोन नंबर कहा जाता है। इसकी कहानी जानने के बाद शायद आप दोबारा अपना मोबाइल नंबर ना बदलें अथवा बदलें भी तो हजार बार सोचें।

    मोबाइल नंबर की बात करें या गाड़ी के नंबर की लोग अपना मनपसंद का नंबर लेना चाहते हैं। लेकिन इस नंबर को जिसने भी इस्तेमाल किया, मौत उसके घर पहुंच गई। वीवीआईपी और मनपसंद का नंबर लेने के लिए कुछ लोग करोड़ों रुपए तक खर्च कर देते हैं।

    Haunted phone number suspended after three users die - Weird Stories in Hindi

    इस नंबर को लेकर सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह सिलसिला 10 साल चला और आखिर में इस भूतिया मोबाइल नंबर को संस्पेंड करना पड़ा। हॉटेंड शब्द सुनकर ही डर सामने आ जाता है. आपने अब तक डरावना बंगला, महल, किला यह सब सुना होगा और शायद देखा भी होगा. लेकिन, क्या कभी किसी डरावने मोबाइल नंबर के बारे में सुना है? जी हाँ वही ये नंबर है।

    How A Good Phone Call Can Help Reduce Your Delinquency Rates | ClickNotices

    ये कोई मामूली नंबर नहीं. दिखने और सुनने में एकदम ख़ास नंबर है। लेकिन, हकीकत जरा खौफनाक है। तीन बार ऐसी घटनाएं हुई थीं। जिन तीन लोगों ने इस मोबाइल नंबर को खरीदा, उनकी मौत हो गई। अब आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कौनसा नंबर जी हां एक ऐसा वीआईपी मोबाइल नंबर जिसे किसी ने अपनाया तो वह मौत की आगोश में चला गया।

    Haunted phone number suspended after three users die - Weird Stories in Hindi

    यह घटना कुछ सालों पहले बुल्गारिया में घटी थी। इस नंबर को लेने वाले एक या दो नहीं बल्कि 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसके बाद इस नंबर को भी सस्पेंड कर दिया गया। इस नंबर को सबसे पहले मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था। व्लादमीर गेसनोव ने 0888888888 मोबाइल नंबर को सबसे पहले खुद के लिए जारी करवाया था। व्लादमीर को इसके बाद कैंसर हो गया था और साल 2001 में उनकी मौत हो गई थी।