फरीदाबाद से मायानगरी जाने तक का रास्ता होने वाला है आसान ,जानिए क्या है खुशखबरी?

0
206

फरीदाबाद :दिल्ली वडोदरा मुम्बई एक्सप्रेसवे बनाने के लिए बाईपास के किनारे निशानदेही मंगलवार से शुरू हो गई है इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण के भूमि अर्जन शाखा से लेकर सर्वे शाखा के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद रहे

निशानदेही बाईपास के बीपीटीपी चौक सेक्टर 2 की बाई ओर से की जा रही है देखा जाता है कि यहा काफी अवैध निर्माण बने हुए है इन्हें तोड़ने से पहले यह देखा जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कितने निर्माण बने हुए है प्राधिकरण के प्रशासक प्रेदीप दहिया ने बताया

फरीदाबाद से मायानगरी जाने तक का रास्ता होने वाला है आसान ,जानिए क्या है खुशखबरी?

कि एक्सप्रेस वे के लिए कुल 70 मीटर जमीन की मांग की गई है अब यह जमीन सबसे पहले गुरुग्राम नहर के साथ लगते हिस्से से पूरी की जाएगी इसके लिए निशानदेही शुरू कर दी है निशानदेही रात को भी होगी जहा जहा पर निशानदेही होती रहेगी वही पिलर गाड़ दिए जाएंगे

इसके बाद जो भी निर्माण निशानदेही की जद मे आएंगे तभी तोड़ना शुरू कर दिया जाएगा प्रशासक ने रास्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा बाईपास के किनारे ग्रीनबेल्ट के पेड़ काटे जाने को लेकर नाराज़गी जाहिर की है

उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि अब एक भी पेड़ और नही कटना चाहिए एक तरह से अब एक्सप्रेस वे के लिए अब जो भी गतिविधि होगी वह प्रशासक ने अपने हाथ मे ले ली है उन्होंने कहा कि

अब उनकी निगरानी मे आगे की कार्यवाई होगी बता दे बाईपास के एक ओर ग्रीनबेल्ट मे हज़ारो पेड़ काट दिए गए है जबकि दूसरी ओर भी प्राधिकरण की काफी जमीन है इस जमीन पर बड़े बड़े निर्माण है आशंका जताई जा रही है कि इन निर्माणों को बचाने के लिए ग्रीनबेल्ट पर पेड़ो की कटाई की गई है।