महामारी के दौरान कई छोटे व्यापारियों को बिजेनेस से लेकर बड़े कारोबार में काफी नुकसान झेलना पड़ा। जिसकी वजह से कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। जिसकी वजह से जिले के होटलों से लेकर रेस्टोरेंटों को भी बंद करना पड़। जिसकी वजह से उनको लाखों रूप्ये का नुकसान झेलना पड़ा।
जिस के चलते बुधवार को पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को रोजगार की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से सेक्टर 14 मार्केट का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों के साथ सेक्टर 14 मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन भी किया।
सीपी ओ पी सिंह ने रेस्टोरेंट के मालिक गुरदीप सिंह से महामारी के दौरान छोटे व्यापारियों ने किस तरह से चुनौतियों का सामना किया इस बारे में भी चर्चा की गई।
रेस्टोरेंट के मालिक गुरदीप सिंह ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि महामारी से पहले उसके पास तीन रेस्टोरेंट्स थे, लेकिन वायरस की वजह से लॉक डाउन हुआ। जिस दौरान एक रेस्टोरेंट उन्होंने बंद कर दिया हैं। अब उनके पास दो रेस्टोरेंट है। अभी दोबारा जिंदगी पटरी पर लौट आई है। काम चलने लगा है।
लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं और सब कुछ पहले जैसा होता जा रहा है। इस दौरान सीपी व उनके साथ गई पुलिसकर्मी ले खाना भी खाया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने अपना व उनके साथ गए पुलिसकर्मियों का ₹5000 का बिल पे किया। रेस्टोरेंट्स मालिक गुरदीप सिंह ने पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह का मार्केट में पधारने पर और आत्मविश्वास देने पर धन्यवाद किया है।
वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस तरह अगर कभी कभार पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा दौरा किया जाए तो दुकानदारों का मनोबल बढ़ता नजर आएगा। क्योंकि मार्किट में कई समस्या होती है जिसके बारे में वह उनको मीटिंग के दौरान अवगत करवा सकते है।