बस के आवागमन से कॉलेज तक सफर होगा आसान, छात्राएं बेझिझक भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

0
255

वैसे तो हमारे समाज में बेटा हो या बेटी दोनों को एक समान अधिकार दे दिया गया है। मगर कई क्षेत्रों में बेटियों ने बेटों से बढ़कर अपना दमखम दिखाया है। इसलिए आज बेटियों के लिए देश एक आत्मनिर्भरता का देश कहना लगा है।

बावजूद बदलते परिवर्तन और परिवेश के चलते कहीं ना कहीं महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा एक बड़ा सवाल बनी हुई है।

बस के आवागमन से कॉलेज तक सफर होगा आसान, छात्राएं बेझिझक भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

यही कारण है कि कुछ लड़कियां शिक्षा तो प्राप्त करना चाहती है, लेकिन उनकी हिम्मत बाहर निकलने की नहीं होती। वहीं कुछ माता-पिता भी अपनी बेटी की सुरक्षा के डर से उन्हें चारदीवारी में याद रखना बेहतर समझते हैं।

मगर बड़ोली महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अब ऐसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए हरियाणा रोडवेज छात्रों की समस्या का समाधान करने में अहम भूमिका अदा करेगी।

बस के आवागमन से कॉलेज तक सफर होगा आसान, छात्राएं बेझिझक भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

दरसअल, बड़ौली महिला कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं बस तक अपनी यात्रा पूरी करने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी मगर अब अब तो छात्राओं के लिए ही मशक्कत रंग लाई है।

अब हरियाणा रोडवेज की ओर से छात्राओं को कॉलेज लाने व वापस गांव लाने के लिए स्पेशल पिंक बस सेवा शुरू की गई है। यह बस छात्राओं को उनके गांवों से लेकर कॉलेज पहुंचाएगी और कॉलेज की छुट्टी होने पर कॉलेज से वापस उनके गांवों में छोड़ेंगी।

बस के आवागमन से कॉलेज तक सफर होगा आसान, छात्राएं बेझिझक भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

प्रदेश सरकार ने बड़ौली गांव के निकट महिला कॉलेज तो एक वर्ष पूर्व शुरू कर दी थी, लेकिन छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के लिए यातायात की व्यवस्था नहीं थी।

जिसके चलते छात्राओं को कॉलेज आने जाने में परेशानी होती थी। उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। छात्राओं ने अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाई। इसके बाद बस सेवा शुरू हो गयी।

कॉलेज प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि छात्राओं के लिए बस सेवा नि:शुल्क है। छात्राओं के पास बनाए जाएंगे। बस सुबह साढ़े आठ बजे पलवल बस स्टैंड से चलेगी,

बस के आवागमन से कॉलेज तक सफर होगा आसान, छात्राएं बेझिझक भरेगी आत्मनिर्भरता की उड़ान

जो गांव किठवाड़ी, ताराका, होशंगाबाद, रसूलपुर और बड़ौली होते हुए कॉलेज पहुंचेगी। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे बस लालगढ़, टीकरी, सुल्तानपुर, खटका, बाडक़ा, अच्छेजा, कुशक, टप्पा, बिल्लौचपुर, काशीपुर, सुतआगढ़ी और हसनपुर से छात्राओं को कॉलेज पहुंचाएगी।