HomePublic Issueसांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर दिये तीन संशोधन प्रस्ताव

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर दिये तीन संशोधन प्रस्ताव

Published on


फ़रीदाबाद : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सभा में आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर सरकार द्वारा लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव में तीन संशोधन का प्रस्ताव दिया। अपने पहले प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि 3 कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 165 से ज्यादा किसानों के दुःखद निधन पर राष्ट्रपति अभिभाषण में कहीं कोई जिक्र तक नहीं है।

अभिभाषण में किसानों के निधन पर शोक जताकर उनके नामों को शामिल किया जाए। गौरतलब है कि किसान आंदोलन पर चर्चा कराने की उनकी मांग को राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में शामिल किया गया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस विषय पर कल सदन में भाषण देंगे

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर दिये तीन संशोधन प्रस्ताव


दूसरे प्रस्ताव में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के पैरा 24 में कहा गया है कि तीन कृषि कानूनों से देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को तुरंत फायदा मिलने लगा है। जबकि सच्चाई ये है कि अभी तीनों कानून लागू हुए ही नहीं और सुप्रीम कोर्ट ने उनके क्रियान्वयन पर रोक लगा रखी है।

उन्होंने सवाल किया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर स्टे कर रखा है तो राष्ट्रपति अभिभाषण के माध्यम से सरकार ये दावा कैसे कर रही है कि 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचना शुरु हो गया है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर दिये तीन संशोधन प्रस्ताव

या तो सरकार कृषि कानून लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक को नहीं मान रही या राष्ट्रपति अभिभाषण में गलत तथ्य पेश कर रही है। इसलिये इसे अभिभाषण से हटाया जाए।


सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगे बताया कि अपने तीसरे प्रस्ताव में उन्होंने राष्ट्रपति अभिभाषण के पैरा 18 में स्वामीनाथन रिपोर्ट के सी2 फार्मूले पर आधारित लागत का डेढ़ गुना एमएसपी लागू होने की बात को हटाने की माँग की है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...