रक्त दान ही , मेरा मानना है सबसे बड़ा दान होता है : दीपक चौधरी

0
647

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए रक्त दिन शिविर का आयोजन हुआ ।

बल्लभगढ़ में दुर्गा कॉलोनी BMD कान्वेंट स्कूल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन नेहरू कॉलेज के अध्यापक श्री सुनील शर्मा जी ने किया था लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के प्रेसिडेंट श्री सुरेश शर्मा तथा महासचिव अनिल खुराना जी साथ ही स्कूल के चैयरमेन श्री सुनील शर्मा जी ने दीपक चौधरी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।

कोरोना महामरी के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी ना हो इसलिए सामाजिक लोग सेवा करने के लिए आगे आकर रक्त दान शिविर लगा रहे है ।इस महामारी से बचने के लिए ये सभी अपने तन मन धन से योगदान दे रहे है ।जो रक्त दान करने भी आ रहे है वे भी महान है क्योंकि महामारी में भी घरों से निकल कर दान करने जाना कोई आसान बात नहीं है ।

इस पर युवा नेता दीपक चौधरी ने कहा कि सभी लोगों से अपील की और कहा कि अपने जीवन सभी को कम से कम 2-3 बार रक्त दान जरूर करना चाहिए l इस कोरोना महामारी में भी जो लोग रक्त दान करने आये है उनको सैल्यूट करता हु क्योंकि रक्तदान ही महादान है ये सभी की करना चाहिये ।