इन दिनों सोशल मीडिया पर भाकियू हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस वीडियो के माध्यम से गुरनाम सिंह द्वारा किसान आंदोलन में शामिल संगठनों के नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप लगाने का दौर जारी दिखाई दे रहा है।
इसी वीडियो में वह आंदोलन में शामिल होने वाले सैकड़ों किसानों का आभार भी व्यक्त करते हुए देखे जा सकते है। इतना ही नहीं इस वीडियो में वह बाद में यह तो कह देते हैं कि सरकार द्वारा साजिश रच रही है, जिससे आंदोलन को तोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अलग-अलग संगठनों से बात करने से भी बाज नहीं आ रही है। यही कारण है कि इस तरह के संगठनों पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं आपको बता दें कि वीडियो के सबसे ज्यादा वायरल होने का कारण यह है
कि भाषण के दौरान गुरनाम सिंह यह तक कह देते हैं कि कुछ संगठनों के लोग सरकार की गोद में बैठे हुए हैं और टिकैत भी भाजपा की गोद में बैठे हैं तो उनका हरियाणा का अध्यक्ष भी भाजपा की गोद में बैठा है।
उन्होंने मेरे ऊपर दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि यह काफी पुराना वीडियो है और अब वह राकेश टिकैत के साथ हैं।
उन्होंने भाजपा आईटी सेल पर पुराने वीडियो इस तरह से वायरल कर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।