एक बार फिर पटरी पर लौट रही हैं जिंदगी, लॉकडाउन के समय पर छिन गई थी पिकनिक स्पॉट की रौनक

0
312

महामारी ने मानो जैसे सबकी ज़िन्दगी पर रोक लगा दी थी। ना कोई कहीं आ जा सकता था ना ही कोई अपना काम कर सकता था। ऐसे में कोई भी काम करना मानो जैसे एक चुनौती बन गया था। लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी बाजारों के साथ पिकनिक स्पाॅट की रौनक गायब हो गई थी।

अब ये पाबंदियां हटने के साथ फिर से ये जगह लोगों की आवाजाही से गुलजार होने लगी हैं। अब आपको शहर के करीब हर पार्क, पिकनिक स्पॉट, पब्लिक प्लेस पर लोगों की रौनक नजर आएगी। अब हर जगह लोगों का आना जाना शुरू हो गया हैं।

एक बार फिर पटरी पर लौट रही हैं जिंदगी, लॉकडाउन के समय पर छिन गई थी पिकनिक स्पॉट की रौनक


बता दे की खास तौर पर सप्ताह के अंत में पिकनिक स्पॉट पर लोगों को ज्यादातर देखा जाता है। पहले कि तरह ही पिकनिक स्पॉट गुलजार हुए। लॉकडाउन के दौरान लोग एक लंबे समय तक घर पर रहे और उस दौरान सरकार की तरफ से कई नियम थे जैसे कि वह अपनी मर्ज़ी से कहीं आ जा नहीं सकते थे किसी से मिल नहीं सकते थे महामारी से बचने के लिए लोगों ने उन नियमों का पालन भी किया।

एक बार फिर पटरी पर लौट रही हैं जिंदगी, लॉकडाउन के समय पर छिन गई थी पिकनिक स्पॉट की रौनक


वहीं मानसरोवर पार्क, हुडा सिटी पार्क, टाउन पार्क में भी आपको फैमिली अपनों के साथ समय गुजारते मिलेंगे। सर्दी के मौसम में पिछले कुछ दिनों से निकल रही गुनगुनी धूप ने पिकनिक स्पॉट की रौनक बढ़ाने में खास इजाफा किया है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा भार घूमना पसंद करते हैं। बता दे की शहरवासी अब परिवार के साथ पार्कों में मस्ती करने पहुंचने लगे हैं।

एक बार फिर पटरी पर लौट रही हैं जिंदगी, लॉकडाउन के समय पर छिन गई थी पिकनिक स्पॉट की रौनक

लोग अब सिर्फ पार्क और पिकनिक स्पॉट पर ही नहीं मार्केट में भी आने जाने लगे हैं। और अब शहर की मार्केट में भी पहले कि तरह चहल पहल होने लगी हैं। लोगों के मन में अभी भी महामारी को लेकर डर है पर अब वो इस डर से उभर रहे हैं और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्केट और पिकनिक स्पॉट पर आना जाना कर रहे हैं।

Written By :- Radhika Chaudhary