इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। स्वस्थ रहने के लिए हमें अच्छा खाना व पौष्टिक आहार लेना चाहिए। लेकिन अगर हम आज के समय की बात करें, तो आज हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही हैं। चाहे वह फल हो या सब्जी। इसी वजह से पुलिस कमिश्नर भी अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे हुए है। सीपी ओ पी सिंह द्वारा उनके घर में ही जैविक खेती की जा रही हैं । जिसकी एक झलक गुरूवार को टिव्टर के माध्यम से उन्होंने सबसे साथ शेयर की।
उस टिव्ट से ऐसा लगता है कि जैविक खेती करके वह अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रहे हैं । इसके अलावा उनके घर के बगीचे कई किस्म के फूल भी लगे हुए है।
Farming at CP Faridabad Residence complex! pic.twitter.com/SovxlUFQAZ
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) February 4, 2021
सेक्टर 21 सी स्थित सीपी ओ पी सिंह का निवास स्थान है। जहां पर उनके साथ उनका परिवार भी रहता है। उनको बागवानी करने का शौक है। जिसके चलते उनके द्वारा उनके घर के आंगन जोकि करीब एक एकड़ हंै उसमें जैविक सब्जियों को उगाया हुआ है। जिसमें गाभी, टमाटर, बैंगन, टोरई, पालक, चने का साख, प्याज आदि है। उनका मानना है कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अच्छा व पौष्टिक आहार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आज के समय में जो सब्जी बाजारों में मिलती है, वह दवाईयों के द्वारा उगाई जाती है। जिससे न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि उनका स्वाद भी अच्छा नहीं होता है। इसी वजह से उनके द्वारा खाली समय में जैविक खेती की जाती है।
Vegetables at #CPFaridabad Residence! pic.twitter.com/n1ouwn0Twb
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) February 4, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर पर गुरूवार को सीपी ओ पी सिंह के घर पर की गई जैविक खेती की कुछ फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कई प्रकार की सब्जी की फोटो डाली है। उन फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने घर के अंदर जैविक खेती करके सब्जी मंडी बना रखी है।
पर्यावरण के लिए है खास
जैविक खेती करने से भूमि के जल स्तर में वृद्धि होती है। इसके अलावा मिट्टी, खाद्य पदार्थ और जमीन में पानी के माध्यम से होने वाले प्रदूषण में कमी आती है।
सीपी ओ पी सिंह द्वारा जो टिव्ट किया हुआ है उससे ऐसा लगता है कि वह जिले के लोगों को संदेश देना चाहते है कि वह लोग भी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखे और अपने घरों व खेतों में ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करें।