26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के लाल किला पर हुए उपद्रव की हो न्यायिक जांच: अभय सिंह चौटाला

0
245

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला पर हुए उपद्रव की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के किसी सीटिंग जज से करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि यह उपद्रव किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए सरकार द्वारा एक षड्यंत्र के तहत किया गया था। किसान संगठनों ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन बेहद अनुशासित ढंग से किया जाएगा

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के लाल किला पर हुए उपद्रव की हो न्यायिक जांच: अभय सिंह चौटाला

और किसान संगठनों के नेताओं ने यह आशंका भी जाहिर की थी कि सरकार उनके इस प्रदर्शन को बदनाम करने की कोशिश करेगी ताकि देश के लोगों के सामने किसान आंदोलन को बदनाम किया जा सके।


इनेलो नेता ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित उस ट्रैक्टर परेड में इनेलो के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। परेड में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को भटकाने की कोशिश की थी

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के लाल किला पर हुए उपद्रव की हो न्यायिक जांच: अभय सिंह चौटाला

जिस कारण कुछ किसान भटक भी गए थे लेकिन जल्द ही उन्हे अहसास हो गया था कि वो दिल्ली पुलिस द्वारा बिछाए जाल में फंसने जा रहे हैं तभी उन्होंने अपने ट्रैक्टर वापिस मोड़ लिए थे। लाल किले पर उपद्रव करने वाले सभी उपद्रवी भाजपा सरकार द्वारा लाए गए थे,

उनका सरोकार भाजपा नेताओं के साथ उजागर भी हो चुका है और अब उन पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है लेकिन सरकारी संरक्षण प्राप्त होने के कारण अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के लाल किला पर हुए उपद्रव की हो न्यायिक जांच: अभय सिंह चौटाला

उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच होने से उपद्रवी बच नहीं पाएंगे जिससे दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सकेगा।