उपायुक्त यशपाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो भी इच्छुक महिलाएं इस पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहती हैं
, वो 06 फरवरी 2021 तक अपने आवेदन जिला फरीदाबाद सेक्टर-15ए स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए व्यक्तियों, समूहों और संस्थानों के लिए है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं संस्थानों का न्यूनतम 5 वर्षीय प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल www.narishaktipuraskar.wcd.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।