सीसीटीवी कैमरे से निकाली जाएगी होटल में आने जाने वाले लोगों की पूरी जानकारी

0
330

शुक्रवार को ओल्ड फरीदाबाद स्थित मून वैली गेस्टहाउस में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने सुबह के समय होटल को बुक करवाया था। युवक के साथ दिल्ली की रहने वाली युवती भी साथ थी। लेकिन जिस समय युवक ने फांसी लगाई उस समय युवती बाथरूम में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गेस्टहाउस के संचालकों ने बताया कि युवक ने रूम लेने से पहले आधार कार्ड जमा करवाया था।

सीसीटीवी कैमरे से निकाली जाएगी होटल में आने जाने वाले लोगों की पूरी जानकारी

उस आधार कार्ड के जरिए युवक की पहचान नंगला एन्क्लेव पार्ट -2 निवासी 25 वर्षीय विशाल झा के रूप में हुई हैं। उन्होनें बताया कि विशाल ने शुक्रवार सुबह यहां कमरा बुक कराया था। विशाल के साथ दिल्ली के मोलड़बंद निवासी एक युवती भी साथ थी। कमरा लेने के बाद दोनों कमरे में चले गए। सुबह से लेकर दोपहर तक दोनों कमरे में ही थे। लेकिन दोपहर को उनके कमरे से युवती चिल्लाते हुए कमरे के बाहर आई। युवती ने उनको बताया कि जो उसके साथ युवक था उसने फांसी लगा ली है।

सीसीटीवी कैमरे से निकाली जाएगी होटल में आने जाने वाले लोगों की पूरी जानकारी

गेस्टहाउस संचालकों के द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। जिसके बाद थाना ओल्ड फरीदाबाद प्रभारी भीम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर उनकी टीम के द्वारा शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के द्वारा युवती से पूछताछ की गई तो युवती ने कहा कि वह कुछ समय के लिए बाथरूम गई थी। कुछ समय के बाद जैसे ह रवह वापिस कमरे में आई तो उसने पाया कि युवक विशाल पंखे से लटका हुआ है। विशाल ने युवती की चुन्नी से ही फांसी लगाई थी।

सीसीटीवी कैमरे से निकाली जाएगी होटल में आने जाने वाले लोगों की पूरी जानकारी

वहीं पुलिस का कहना है कि ज बवह मौके पर पहुंची तो विशाल के फांसी का फंदा तो लगा हुआ था लेकिन उसके घुटने बेड को छु रहे थे। पुलिस को युवती के द्वारा बताई गई कहानी पर अभी विश्वास नहीं है। युवती कमरे के अंदर होने के बावजूद भी उसको कुछ भी अटपटा नहीं लगा। क्या युवती को इतना ज्यादा समय लगा गया बाथरूम में कि युवती ने इस दौरान फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तीसरा भी इंलवोलव हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।