रेलवे ने जारी की 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची- आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

0
431


कोरोना महामारी के कारण देश में हुए लॉकडाउन में सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था| किसी भी व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह जाने की इजाजत नहीं थी| परंतु अब पहले की तरह यात्रियों की जीवनरेखा कही जाने वाली ट्रेनों ने यात्रियों को उनके परिवार के पास पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है| हाल ही में सरकार ने जानकारी दी थी कि 1 जून से सरकार 200 और ट्रेनें चलाने जा रही है और अब सरकार ने उन सभी 200 ट्रेनों कि सूची भी जारी कर दी है| 21 मई 2020 यानि आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली हैं|


कैसे होगी ऑनलाइन बुकिंग, क्या होगा किराया?
इन सभी ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से ही होगी| यदि आप इन ट्रेनों के माध्यम से कहीं सफर करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की ऐप या IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी| इन सभी सभी ट्रेनों के लिए आपको रेलवे स्टेशन से टिकिट नहीं मिलेगी| बता दें कि 1 जून से चलने वाली सभी ट्रेनों में Ac, Non-AC और General सभी तरह के डिब्बे होंगे| जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी ऑनलाइन बुकिंग ही करनी होगी और 2S का किराया देना होगा| इन सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकिट और RAC टिकिट भी मिलेगी परंतु ट्रेन में चढ़ने की अनुमति सिर्फ और सिर्फ कन्फ़र्म टिकिट वाले यात्रियों को ही होगी| साथ ही खाने-पीने की वस्तुएँ भी कुछ ही ट्रेनों में मिलेगी|


आने वाले समय में यात्रियों से जुड़े कुछ अहम फैसले आने की संभावना:


बता दें कि सरकार के द्वारा जो विशेष ट्रेनें और श्रमिक ट्रेनें चलाई गई हैं साथ ही हाल ही में जो ट्रेनें चलाने कि घोषणा की गई है इन सभी ट्रेनों कि संख्या पर्याप्त नहीं हैं क्यूंकि यात्रियों की संख्या बहुत ही ज्यादा है| इसलिए सरकार कुछ शताब्दी ट्रेनों को चलाने पर भी विचार कर रही है| जल्द ही सरकार इससे जुड़े कई अहम फैसले भी ले सकता है|
अब स्टेशनों पर फूड शोप्स को भी मिली छुट-
200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा के बाद सरकार ने स्टेशनों पर फूड शोप्स को भी छुट दे दी है| लेकिन सरकार ने यह साफ तौर पर कहा है कि फूड शोप्स से सिर्फ खाने-पीने कि वस्तुओं को लेकर जाने की ही अनुमति होगी वहाँ बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं होगी| सरकार के आदेश में कहा गया है कि इन सभी वस्तुओं में जरूरी समान, दवाइयों की दुकानें और बुक स्टॉल शामिल है|


‘पहचान फ़रीदाबाद’ भी देश के सभी नागरिकों से अपील करता है कि यदि आपके पास कन्फ़र्म टिकिट हैं तो ही आप स्टेशन पर जाए साथ ही स्टेशन पर सामाजिक दूरी का भी पालन करें|

Written By – Prashant Garg