अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा, अब प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनना जरूरी

0
193


फरीदाबाद: उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में जिले के संबंधित विभागों के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र को बनवाया जाना अनिवार्य है।

उक्त निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने आज यहां इस संबंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष तौर पर कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा, अब प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनना जरूरी

ऐसे में जिला स्तर पर हम सबका विभागीय दायित्व बनता है कि सबको इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। हमें चाहिए कि विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की संबंधित जानकारी परिवार पहचान पत्र हेतु सरकार की हिदायतों अनुसार प्राप्त कर सम्बंधित व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें।

जिन अधिकारियों का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है उन्होंने उन विभागों को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। जिस भी विभाग के अधिकारी ने इस बारे में कोताही बरती उस पर कार्यवाही की जाएगी। जिन्होंने अभी तक अपने स्टाफ के परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाये हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा, अब प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनना जरूरी

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्टाफ का परिवार पहचान पत्र बनवाने हेतु उनका आधार नंबर, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ प्रूफ, मतदाता पहचान पत्र, अकाउंट डिटेल्स इनफार्मेशन सहित इस प्रकार की इंफॉर्मेशन के साथ संबंधित सूचना परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर डलवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा अधिकारियों से कहा कि सबसे पहले आपके परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें क्यूँकि जनता से पहले सरकारी कर्मचारी ही लोगों को जागरूक कर सकते है। कोई अधिकारी इस संबंध मे जानबूझकर कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ संबंधित प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।