ट्रैफिक पुलिस की नजर अब चारों तरफ, सोशल मीडिया के जरिए भी कट सकता है चालान

0
379

अगर आपको लगता है कि आप ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं तो आपको कोई भी नहीं देख रहा है। तो यह आपकी गलत फैमी है। क्योंकि पुलिस जहां एक ओर तीसरी आंख के जरिए नियमों का ना पालन करने वाले वाहनों पर नजर रख रही है।

वहीं आम जनता भी आज के समय उनकी तीसरी आंख बनी हुई है। क्योंकि अगर किसी भी आम जनता को कहीं भी कोई वाहनों नियमों का पालन ना करते हुए पाया जाता है। तो वह उक्त वाहन की फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड करके फरीदाबाद पुलिस व एसएचओ ट्रैफिक को टिव्ट करते है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जिस नियम का पालन नहीं किया होता उसका ई चालान बनाकर उक्त वाहन चालके के घर भेज रही है।


फरीदाबाद जिले के निवासी नासिम खान ने फरीदाबाद पुलिस, सीपी ओ पी सिंह और ट्रैफिक फरीदाबाद पुलिस को टिव्ट करके बताया कि 4 फरवरी को कार नंबर आरएच 51बीयू9921 जोकि सरदार कुलबीर मार्ग एनआईटी पर शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर रोंग पार्किंग कि हुई थी। जिसके बाद नासिर खान ने कार के नंबर प्लेट का फोटो खींच कर टिव्टर पर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने उक्त पोस्ट को फरीदाबाद पुलिस, ट्रैफिक फरीदाबाद पुलिस और सीपी ओ पी सिंह को टिव्ट किया।


रोंग साइड पार्किंग करने की वजह से उनके द्वारा फोटो डाली गई। उसके बाद अगले दिन 5 फरवरी को ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद के द्वारा उसी टिव्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आपके द्वारा प्राप्त टिव्टर कंप्लेंट पर कार्यवाही करते हुए इस गाड़ी का गलत पार्किंग का पोस्टल चालान कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस की नजर अब चारों तरफ, सोशल मीडिया के जरिए भी कट सकता है चालान

सोशल मीडिया पर है एक्टिव

फरीदाबाद पुलिस आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। क्योंकि आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर बिता रहे है। इसी वजह से पुलिस भी सोशल मीडिया पर आने वाले हर समस्या का तुरंत समाधान कर रही है।