12 सैक्टर कोर्ट में Covid-19 से बचाव के लिए लगाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन।

0
494

जिला अदालत फरीदाबाद covid-19 से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता ने सारी तैयारियों का जायजा लिया। जिला अदालत में पहुंचने के लिए पांच एंट्री प्वाइंट्स बनाए गए। जिनमें से 3 एंट्री पॉइंट पर ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन रखी गई है और 2 पॉइंट पर ऑपरेट सैनिटाइजर की मशीन रखी गई है। इसी के साथ साथ 5 थर्मल गंस है जो 5 पॉइंट पर इस्तेमाल करी जाएंगी।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इन पांच entry-point के अलावा बाकी सभी entry-point को बंद कर दिया गया है कोर्ट में एंट्री इन्हीं पांच entry-point से ही हो पाएगी और वह भी पूरी तरह जांच होने के बाद और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।
पांचो एंट्री प्वाइंट पर स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है जहां लोगों को कोर्ट के अंदर आने से पहले उनकी स्क्रीनिंग करी जाएगी। हाथों में सैनिटाइज किए बिना और मास्क पहने बिना कोर्ट में एंट्री प्रतिबंध है ।

इसी के साथ साथ सभी स्टाफ को को मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया । हॉट को चालू करने से पहले MCF की टीम की सहायता से हर जगह को सैनिटाइज किया गया। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कोर्ट में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को चार मशीनें दी गई है जिसकी सहायता से अदालत खोलने से पहले और बंद होने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।

माननीय दीपक गुप्ता जी स्वयं सारी कार्यवाही का निरीक्षण कर रहे हैं। यह जानकारी डीएलएसए के सचिव एवीएम सीजीएम मंगलेश चौबे ने सूचना दी।