अगर कोवैक्सीन को लेकर आती है काॅल तो हो जाए सर्तक, ठगी का हो सकते हो शिकार

0
272

हरियाणा पुलिस ने कोवैक्सीन को लेकर आने वाली काॅल से सर्तक कर रहे है। इसके लिए उनके द्वारा सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। जिसमें हरियाणा पुलिस के टिव्टर पर लोगों को ठगी से बचने के लिए पहले ही चलेत कर दिया है।

इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क के द्वारा भी कुछ एडवाइजरी जारी की है।

टिव्टर करके किया जागरूक

हरियाणा पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कोवैक्सीन को लेकर अगर कोई काॅल करता है तो उससे हो जाए सर्तक क्योंकि उस काॅल के जरिए आप ठगी के शिकार हो सकते है। हरियाणा पुलिस के द्वारा 6 जनवरी को टिव्टर पर टिव्ट करके बताया कि कोविद वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की काॅल आए हो जाएं सावधान, अन्यथा हो सकते है ठगी का शिकार कोविड वैक्सीन पंजीकरण के लिए किसी भी फोन काॅल को अटैंड न करते हुए बैंक अकाउंट/आधार कार्ड/एटीएम कार्ड सहित अन्य व्यकित्गत जानकारी साझा न करें। इस मैसेज के लिए पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह मैसेज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क, डजीपी हरियाणा और सीएमओ हरियाणा को टिव्ट किया हुआ है। जिसके बाद इस मैसेज को करीब 19 लोगों ने रिटिव्ट किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क जारी की एडवाजरी

  • ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्राॅड करने वाले कोई भी नया तरीका अपना सकते हैं।
  • नागरिकों को फोन कॉल, ईमेल व व्हाट्स सहित अन्य सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से दे सकते है धोखा।
  • कोवैक्सीन की रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को किया जा रहा है फोन।
  • कोविद 19 वैक्सीन पंजीकरण के नाम पर संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आधार नंबर, ईमेल आदि ना बताए।
  • आधार नंबर को प्रमाणित करने के लिए ओटीपी साझा ना करें। – अगर काॅल आने पर जैसे ही ओटीपी शेयर किया जाता है, तो आधार लिंक्ड बैंक खाते से धोखाधड़ी के जरिए पैसे निकाले जा सकते है।