ऑफिस से घर जाते समय ले जाये अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल और कहे हैप्पी रोज़ डे

0
261


फरीदाबाद : फूल तुम्हे भेजा है खत में , फूल नहीं मेरा दिल है यह गाना आपने न जाने कितनी बार सुना होगा , और आपको यह पसंद भी होगा। अब आप सोच रहे होंगे की मैं यह गाना अपने आर्टिकल में क्यों लिख रही हु तो कहा जाता है की फरवरी को प्यार का महीना कहां जाता है ।

यानी की 7 फरवरी से 14 वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है इसका मतलब वो जरूर समझ रहे होंगे जिन लोगो ने किसी से प्यार किया हो और उनको तोहफे में गुलाब दिया हो आज इस वीक का पहला दिन जिसे रोज़ डे कहा जाता है ।

ऑफिस से घर जाते समय ले जाये अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल और कहे हैप्पी रोज़ डे

वैसे ऊपर लिखे गाने ने यह तो समझा ही दिया होगा की जो लोग प्यार करते है उनको सबसे अच्छा मौका होता है किसी भी नए रिश्ते में जाने से पहले या किसी भी व्यक्ति से आप ने प्यार का इजहार करने के लिए रोज़ सबसे अच्छा ऑप्शन होता है.

आजकल मार्केट में कई रंग के गुलाब मिलते हैं जिसमें, लाल, गुलाबी, पीला और सफेद रोज़ होते हैं. इन फूलों को गिफ्ट में देने से यह किस के भी चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.

ऑफिस से घर जाते समय ले जाये अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल और कहे हैप्पी रोज़ डे

लोग इन 7 दिनों को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं और अपने साथी के सामने प्यार का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े व शादीशुदा दंपति, दोस्त एक-दूसरे को गुलाब देते हैं।

इसकी खुशबू रिश्तों में ताजगी घोल देती है। साथ ही, इस दिन लोग अपने पसंद के लड़के-लड़कियों को गुलाब देकर अपने दिल की बात भी बताते हैं।

ऑफिस से घर जाते समय ले जाये अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल और कहे हैप्पी रोज़ डे
फूल खरीदते लोग

फरीदाबाद में भी इनका असर दिखाई दिया लोगों ने अपने चाहतों के लिए गुलाब के फूल खरीदें वही इस का असर उन रोजगार पर भी पड़ा है जिनकी आजीविका का कारण ही फूलों का ही है

वही फूल विक्रेता हरिश्चंद्र ने बताया कि रोज की अपेक्षा आज ज्यादा फूल बिके हैं लोगों ने अपने शहीदों को देने के लिए फूल खरीदे हैं

ऑफिस से घर जाते समय ले जाये अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल और कहे हैप्पी रोज़ डे
फूल विक्रेता हरिश्चंद्र

आम दिनों में फूल ₹10 का होता है लेकिन आज इस खास मौके पर 30 से ₹40 तक भी फूल बिका है

कौनसा फूल है किस रिश्ते का प्रतीक

प्रेम का प्रतीक है लाल गुलाब (Red Rose)

मासूमियत दर्शाता है सफेद गुलाब (White Rose)

मित्रता का प्रतीक पीला गुलाब (Yellow Rose)

समृद्धि का प्रतीक है हरा गुलाब (Green Rose)

तारीफ का प्रतीक है गुलाबी रंग का गुलाब (Pink Rose)

उत्साह को दर्शाता है नारंगी गुलाब (Orange Rose)

दुश्मनी का प्रतीक है काला गुलाब (Black Rose)