फरीदाबाद की इन जगहों पर अपने पार्टनर को कर सकते हैं प्रोपोज़, रोमांटिक सा रहता है नज़ारा

    0
    929

    लवर्स का लव फेस्टिवल यानी की वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। आज इस वीक का दूसरा दिन है। इसको प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन का मतलब किसी के प्रति प्यार को इजहार करने का दिन। काफी लोग इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ये दिन उन लोगों के लिए बेहद ख़ास है जो किसी से इश्क करते हैं।

    अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं तो ऐसा कभी न कभी आपने सोचा होगा कि अपने पार्टनर को कहां ले जाकर प्रोपोज़ करें। आज पहचान फरीदाबाद आपको बताएगा कि आप फरीदाबाद में कहां अपने पार्टनर को प्रोपोज़ कर सकते हैं।

    फरीदाबाद की इन जगहों पर अपने पार्टनर को कर सकते हैं प्रोपोज़, रोमांटिक सा रहता है नज़ारा
    1, इस तस्वीर का नज़ारा देख कर आप समझ गए होंगे, यह लेज़र वैली का नज़ारा है। यहां आकर आप अपने प्रेमी को प्रोपोज़ कर सकते हैं। यहां की हरियाली आपके मन को मोह लेगी।
    Image result for world street faridabad
    2, फरीदाबाद का वाइट हाउस कहे जाने वाली वर्ल्ड स्ट्रीट पर आप आकर माहौल को और भी रोमांटिक कर सकते हैं।
    Image result for town park faridabad
    3, टाउन पार्क में आके सारा माहौल ही हरा भरा और रोमांटिक सा होने लगता है आप भी यहां आ सकते हैं।
    Image result for sector 15 market faridabad
    4, सेक्टर 15 की मार्किट भी आपके पार्टनर को काफी पसंद आ सकती है। यहां आकर आप अपना दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
    Image result for surajkund
    5, फरीदाबाद की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक सूरजकुंड यहां भी आके अपना माहौल बना सकते हैं।
    Image result for badkhal lake
    6, बड़खल झील आके आप प्राकृतिक नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। यह जगह आपको रोमांटिक वातावरण देगी।
    Image result for crown interiorz mall
    7, फरीदबाद के सबसे बड़े मॉल क्राउन इंटीरियर में भी आप अपने पार्टनर को ला सकते हैं। यहां आप बहुत कुछ कर सकते हैं।