तीन बुरी खबरों से दहले हरियाणा और उत्तराखंड , कही कुदरत का कहर तो कही हत्या

0
178

फरीदाबाद : साल 2021 का दूसरा महीना फरवरी अपने साथ बुरी खबरों को लेकर आया है कल का दिन की शुरूआत भारत के कई हिस्सों में बुरी खबरो से हुई है बात अगर भारत का देवनगरी कही जाने वाले उत्तराखंड की हो या हरियाणा की दोनों ही जिलों के लिये 7 फरवरी एक भयानक मंजर लेकर आई ।

इस बात से सब परिचित है कि जब बुरा वक्त आता है तो अच्छे से अच्छा समय भी  बुरे में बदल जाता है।

तीन बुरी खबरों से दहले हरियाणा और उत्तराखंड , कही कुदरत का कहर तो कही हत्या

लोग चाह कर भी कुछ नही कर पाते है अब वो चाहे प्राकृतिक आपदा हो या सोची समझी साजिश या कोई हादसा हो ।

ग्लेशियर टूटने से गई 155 लोगो की जान

जहा एक ओर लोग महामारी से जूझ रहे थे वही वैक्सीन आने के बाद थोड़ी राहत मिली। लेकिन जैसे ही 7 फरवरी को करीब सुबह के  साढ़े नो बजे चमोली में गिलेशयर के फटने की सूचना मिली की ग्लेशियर का एक हिस्सा  टूटकर नदी मिल गया जिससे भीषण बाढ़ आ गई ।

तीन बुरी खबरों से दहले हरियाणा और उत्तराखंड , कही कुदरत का कहर तो कही हत्या

अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से नदी पर निर्मित एनटीपीसी की 13 मेगा वाट की श्री गंगा जल विद्युत परियोजना पूरी तरह से तबाह हो गए स्थानीय प्रशासन के अनुसार अब तक 155 लोगों के हताहत होने की आशंका बताई जा रही है।

वही तपोवन बांध की सुरंग में सीमलवाडा का 16 लोगों समेत 25 लोगों को बचाया गया और 8 शब्द भी मिले हैं ।

हरियाणा में पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

आपको सुन कर यह किस्सा थोड़ा अजीब लगेगा कि क्या एक बाप अपनी बेटी को बेरहमी से मार सकता है लेकिन यह सच है की हरियाणा में स्थित झज्जर के गाँव डीघल में एक पिता ने अपने बेटे-और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।

तीन बुरी खबरों से दहले हरियाणा और उत्तराखंड , कही कुदरत का कहर तो कही हत्या

आरोपी आनंद की पत्नी ललिता ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है उसने दोनों बच्चो पर नशे की हालत में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया लेकिन मौके पर मेने धक्का दिया तो बेटे की जान बच गई लेकिन बेटी (दीपिका)  को वो बचा नही पाई , आरोपी अभी फरार है ।

रोहतक में हुआ हादसा

रोहतक स्थित अग्रसेन चौक पर एक सामाजिक संगठन चौबीसा परिवार की तरफ एक समारोह आयोजन किया गया जिसमे  सजावट के लिए लगाए गए बैलून में अचानक से विस्फोट हो गया और वहाँ पर आग लग गई ।

तीन बुरी खबरों से दहले हरियाणा और उत्तराखंड , कही कुदरत का कहर तो कही हत्या

इस समारोह में शामिल हुए पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित आधा दर्जन झुलस गए इस मौके पर उन्होंने कहा कि अचानक एयर बैलून में ब्लास्ट हुआ। कुछ देर तो कुछ समझ नहीं आया। अगले पल देखा तो हाथ व गर्दन पर जलन महसूस हुई।

हालांकि बड़ा हादसा टला गया। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंघल का चेहरा व सिर के बाल ज्यादा झुलसे हैं। मनीष ग्रोवर, पूर्व सहकारिता मंत्री।