पानी से उड़ने वाला सैटलाइट तैयार करेगा नासा, होगी करोड़ों की बचत

    0
    298

    पानी से उड़ने और चलने वाली चीज़ों की बातें आपने आज तक सपनों में ज़रूर देखी होगी। लेकिन नासा इस सपने को अब साकार करने जा रहा है। आपको बता दे, नासा यानी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी बहुत जल्द ऐसे सैटेलाइट्स तैयार करेगा जो पानी से उड़ेंगे। इन सैटेलाइट्स में ईंधन का काम पानी करेगा। अगर नासा ऐसी सैटलाइट्स बनाने में सफल हो जाता है तो करोड़ों की बचत हो सकती है।

    पेट्रोल से चलने वाले और उड़ने वाले उपकरण आपने हमेशा देखे होंगे। लेकिन अब पानी से निर्मित भी चीज़ें उड़ेंगी। इस तकनीक का इंतज़ार लोग काफी समय से कर रहे थे। नासा इस महीने के अंत में ही पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर के तहत पहली बार पानी से उड़ने वाले क्यूबसैट सेटलाइट्स को लॅान्च करने जा रहा है।

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    इन सैटेलाइट से नासा को काफी उम्मींदे हैं। लोग भी इसके लिए काफी समय से इसके लिए इंतज़ार कर रहे थे। इन सैटेलाइट्स को स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा स्थित केप से लॅान्च किया जाएगा। नासा ने क्यूबसैट को V-R3X नाम भी दिया हुआ है। नासा बहुत जल्द ऐसे सैटेलाइट लांच की तैयारी में है, जो पानी से उड़ेंगे।

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    पानी से उड़ता कोई उपकरण किसी के लिए भी किसी सपने से कम नहीं होगा। इस से प्रदूषण भी कम होने के आसार हैं। पानी इन सैटेलाइट में फ्यूल का काम करेगा। नासा के मुताबिक पानी से उड़ने वाले सैटेलाइट्स की वजह से अंतरिक्ष में प्रदूषण भी नहीं होगा। अगर ये मिशन सफल होता है तो भविष्य में बड़े सैटेलाइट्स में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    प्रदूषण की समस्या से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज झूझ रहा है। लोग भी काफी समय से इस से परेशान हैं। नासा का ये भी कहना है कि पानी की वजह से उड़ने वाले सैटेलाइट्स अगर आपस में टकराएंगे तो विस्फोट का खतरा भी नहीं रहेगा।