पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सेक्टर 30 स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाकर फरीदाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम एंड हेल्थ की मौजूदगी में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। पुलिस आयुक्त ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद किया।
पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के साथ एडीशनल चीफ सेक्रेट्री होम एवं स्वास्थ्य राजीव अरोड़ा, उपायुक्त यशपाल यादव, पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ सुमेर सिंह यादव, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सुरेश हुड्डा व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर बीके हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर रणदीप पूनिया और डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश शयोकंद भी मौजूद रहे।
CP Faridabad along with other district officers got first dose of vaccination against #COVID in presence of Additional CS, Home & Health. A painless experience, thanks to the vaccinator for excellent needle work. pic.twitter.com/Dh4LsPOfW0
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) February 8, 2021
ओपी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में लोक डाउन के समय जिस प्रकार पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य का निर्वाहन करके मानवता का संदेश दिया उसने लोगों को समाज की भलाई के लिए अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को महामारी से बचाने की हरसंभव कोशिश की है जिसके परिणाम स्वरूप आज कई लोगों की जिंदगियां सुरक्षित हैं।
लाकॅडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली।
पुलिस कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगवाकर पहले खुद को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि वह सुरक्षित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके समाज की भलाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। वहीं डीसीपी डाॅक्टर अर्मित जैन का कहना है कि लोगों के मन में जो भ्रम है उनको दूर करना होगा। कोवैक्सीन पूरी तरह से सेफ है। इससे किसी प्रकार का कोई भी साइडिफैक्ट नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या आगे आकर सभी को कोवैक्सीन लगानी चाहिए।