HomePoliticsविदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे...

विदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे दी हस्तक्षेप न करने की नसीहत

Published on

जहां पिछले कुछ महीनों से किसानों का आंदोलन केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा व दिल्ली सरकार के लिए भी गले की फांस बन चुका था। ऐसे में कई दिग्गज कलाकारों ने भी किसानों का समर्थन किया था। अब यह मामला सिर्फ देश तक सीमित ना रह कर विदेशों में भी पहुंच चुका है।

यही कारण है कि विदेशी कलाकार भी किसानों के समर्थन में उतर रहे हैं। मगर यह बात हरियाणा सरकार के गले नहीं उतर रही है। इसलिए तो इन दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशी कलाकारों को नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे दी हस्तक्षेप न करने की नसीहत

दरसअल, आज करनाल में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी हिस्सा लिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री बच्चों के साथ खेलते नजर आए और सड़क सुरक्षा माह को लेकर सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

राहगीरी कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल ने कहा कि हर कार्यक्रम की एक थीम होती है। आज की थीम सड़क सुरक्षा है।

विदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे दी हस्तक्षेप न करने की नसीहत

जिसके बाद उन्होने विदेशी सेलिब्रिटी द्वारा किसानों के आंदोलन को समर्थन करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हमारा मामला है, इसे हम सुलझा लेंगे, इसमें दूसरे देश के लोग हस्तक्षेप न करें। विदेशी हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करने के मामले को मुख्यमंत्री ने अशोभनीय बताया और इसकी निंदा भी की।

मनोहर लाल ने आगे यह भी कहा कि भारत का एक सिस्टम है, एक लोकतंत्र है और इसमें बाहरी लोगों का दखलंदाजी करना अशोभनीय है। इतना ही नहीं उन्होंने विदेशी कलाकारों को नसीहत देते हुए यह तक कह दिया कि किसी भी देश के व्यक्ति को दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए,

विदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे दी हस्तक्षेप न करने की नसीहत

ये एक इंटरनेशनल नियम है, उसके भी खिलाफ है। मैं इसकी निंदा भी करता हूँ, किसान हमारे हैं, संसद हमारी है, देश हमारा है, कानून हमारा है और हम इसको सुलझा लेंगे।

विदेशी कलाकारों को किसानों पर आया तरस, तो सीएम खट्टर ने दे दी हस्तक्षेप न करने की नसीहत

वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा कि बातचीत का रास्ता महज एक कॉल की दूरी पर है। उन्होने कहा कि जल्द बातचीत का रास्ता भी खुलेगा। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा के किसानों को भी समझाया है, पर ये केंद्र का मैटर है और जल्द बातचीत होगी।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...