कभी – कभी हमारी छोटी सी भूल के कारण हमें बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसा नहीं कि हम जानबुचकर यह गलतियां करते हैं लेकिन अनजानें में हुई भूल हमें बड़ा सबक सिखा देती है। लेकिन अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है और आप एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एटीएम लेनदेन के मामले में, एसबीआई ने नए नियम जारी किए हैं।
कई बार हमें पता नहीं होता कि हमारे बैंक में मिनिमम बैलेंस क्या है। इसी से जुड़ा एसबीआई अब एक नियम लेकर आयी है। दरअसल, ट्रांसजैक्शन फेल होने पर आपको अब जुर्माना भरना होगा।
भारत में बैंकिंग के क्षेत्र में जिस तरह सुविधााएं दिन ब दिन बढ रही हैं। डिजिटल की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ रहा है लेकिन अगर आप जाने-अनजाने में एटीएम से ज्यादा रकम निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन आपके अकाउंट में उतनी राशि नहीं होती है तो आपको अब पैनाल्टी भरनी होगी। बता दें कि पहले इस तरह की गलती पर माफी मिल जाती थी।
पहले इस गलती पर माफ़ी एसबीआई मंजूर करता था लेकिन अब यह स्वीकार नहीं होगा। आपको ध्यान से ट्रांजैक्शन करनी होगी। नए नियमों के मुताबिक, पैसों की कमी की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होने पर बैंक खाताधारकों से जुर्माना राशि के रूप में 20 रुपये और जीएसटी का अलग से वसूली करेगा। साथ ही भारत के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक गैर-वित्तीय लेनदेन पर लेवी की वसूली की जाएगी।
हमारे देश में बैंकिंग क्षेत्र में आए दिन सुधार हो रहे हैं और नित नए नियम बन रहे हैं। अगर आप इस जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट में बैलेंस का पता होना चाहिए।