इस समय देश के कई इलाकों में ठंड पड़ रही है। तेजी से पड़ रही ठंड से लोग इतने परेशान कि घरों से निकलने में ही उनका शरीर जकड़ने लगता है। ऐसे में यदि बर्फवारी हो जाए तो यह ठंड शरीर को और गला देने वाली हो जाती है। वैसे तो इंसान के साथ साथ जानवरों को भी ठंड लगती है।
जंगली जानवरों के लिए ठंड काफी होती है क्योंकि उनके पास ठंड से बचने के लिए कोई साधन नहीं होता, अब ऐसे में एक ऐसा देश जहां की वीडियो देख आपकी रूह कांप जाएगी।
जी हां वहां इतनी ज्यादा ठंड है कि कई जंगली जानवर जम गए है। इसी बीच कजाखस्तान से भारी बर्फबारी के बीच जानवरों के जमने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कई जानवर बर्फ में जमे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कड़ाके के ठंड के साथ सर्दी की तेज हवाओं से यहां के जानवर पूरी तरह से जकड़ चुके है इतना ही नही जंगल के जिस कोने में जानवर खड़े थे उसी जगह पर जमे हुए भी देखने को मिले है।
Climate change is visible now. It is real. Temperature in Kazakhstan dropped to -51 degree Celsius which affected adversely on very existence of the animals and biodiversity as a whole there. #WA pic.twitter.com/W2ss3dG4T1
— Praveen Angusamy, IFS ? (@PraveenIFShere) February 1, 2021
कजाकिस्तान में तापमान -51 डिग्री सेंटीग्रेट तक लुड़क गया। जो मानव सभ्यता और जैव विविधता के लिए बहुत ही खतरनाक है। यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जानवर खड़े खड़े ही बर्फ में तब्दील हो गए हैं।
आपको बता दे कि इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियों ने हर किसी के दिल को दहलाकर रख दिया है कि प्रकृति भी किस तरह के खेल खेल रही है।