आज हम बात करने जा रहे है बॉलीवुड के नायकों के नायक महानायक अमिताभ बच्चन की। हिंदी फिल्मों में अब तक अमिताभ बच्चन के 50 साल पूरे हो चुके है और अमिताभ को 20वीं सदी के महानायक यानी सुपरस्टार कहा जाता है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ की जीवनी सब जानते है साथ ही उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चौथी बार नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। बॉलीवुड में इतने समय से काम कर रहे अमिताभ बच्चन सबके दिलों में राज कर रहे है क्योंकि इतने लंबे समय से बॉलीवुड में टिक पाना बेहद मुश्किल होता है।
12 सीजन होस्ट कर चुके अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक ब्लॉग लिखा जहां उन्होंने बताया कि वो अब रिटायर होने वाले है। उन्हीने लिखा, ‘मैं अब थक चुका हूं और रिटायर हो चुका हूं। मैं माफी चाहता हूँ आप सभी से, कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग का यह आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है’।
फैंस को यह देखर हैरानी होगी क्योंकि काफी समय से वह इस शो को होस्ट कर रहे है। इस बात पर अमिताभ ने अपने फैंस के लिए थैंक यू कहा और सबसे ये गुजारिश की उनका ये प्यार कभी कम न हो, दर्शक उन्हें ऐसे ही प्यार और सपोर्ट करते रहे।
अमिताभ बच्चन की पहली फ़िल्म ‘सात हिन्दुतानी’ को 50 साल हो चुके है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के पात्रों को लेकर बनी इस फ़िल्म ने देश प्रेम को लेकर विभिन्नता में एकता का संदेश दिया।
इसी कारण ‘सात हिन्दुस्तानी’ को उस वर्ष राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को काफी बेहतरीन फिल्में जैसे आनंद, जंजीर, नामक हराम, शोले, अमर अकबर एंथोनी, डॉन, काला पत्थर, सुहाग, दोस्ताना, लावारिस, सिलसिला थी।
साल 2020 में जया बच्चन ने अपने और अमिताभ बच्चन की संपत्ति के बारे में बताया की उनके पास 460 करोड़ रुपए की संपत्ति है और दोनों की चल संपत्ति 540 करोड़ है।
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन के पास 3.4 करोड़ और जया बच्चन के पास 51 लाख की घड़ियां है। अमिताभ बच्चन की फैमिली आज करोड़ों में रह रही है उनके पास इतनी संपत्ति है कि वह आराम से अपना जीवन बिता रहे है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिग बी के मुंबई के जुहू इलाके में बड़े बंगले हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ जलसा में रहते हैं।
ये दो मंजिला घर करीब 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा में है इसके साथ ही उनका दफ्तर जनक में है जहां वो अपने मेहमानों और मीडिया से मिलते है।
साल 2014 में अमिताभ ने जलसा के ठीक पीछे एक बंगला करीब 60 करोड़ रूपए में खरीदा। इसके अलावा बिग बी का एक और घर है, जिसे उन्होंने एक मल्टीनेशनल बैंक को किराए पर दे रखा है।
Written by – Aakriti Tapraniya
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…