बुजुर्गाें को बहला कर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी का करता था इस्तेमाल

0
243

अगर आपके बुजुर्ग मां बाप घर पर अकेले रहते है तो आप हो जाए सावधान। क्योंकि ऐसे ही कई बदमाश घर पर मौजूद अकेले परिवार वालों को बेटे व बेटी का दोस्त बनाकर घर में घूस जाते है। जिसके बाद उनको बहला फुसला कर उनसे उनके सोने के जेवर ले जाता है। जिसके बाद उनके पास वह जेवर वापिस ही नहीं आते।


सीआईए सेक्टर 48 के प्रभारी राकेश ने बताया कि उनके द्वारा गांव फतेहपुर तगा निवासी चांद मोहम्मद उर्फ भूरा को 3 दिन पहले पकड़ा है। 3 दिन की रिमांड पर उक्त आरोपी ने 8 चोरियों को कबूला है। आरोपी ने बताया कि साल 2015 थाना क्षेत्र एनआईटी, साल 2017 थाना ओल्ड, साल 2018 में थाना ओल्ड और थाना एनआईटी, साल 2019 में थाना डबुआ, थाना सेक्टर 17, थाना कोतवाली केे अंर्तगत आने वाले एरिया में चोरी की है।

बुजुर्गाें को बहला कर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी का करता था इस्तेमाल

उसने साल 2015 से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। चांद मोहम्मद ने बताया कि वह ऐसे घरों की तलाश करता जिसमें दिन के समय बुजुर्ग लोग अकेले रहते है। जिसके बाद वह उन बुजुर्गाें से कहता हंै कि मैं उनके बेटे व बेटी का दोस्त हूं। ऐसा कहकर वह बुजुर्गाें के पैरों को छूता है। जिसके बाद वह उनके घरों के अंदर बेटा आपके लिए सोने का कंगन या अंगूठी बनवाना चाहता हैं।

बुजुर्गाें को बहला कर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी का करता था इस्तेमाल

जिसके बाद वह उनके जेवर को लेकर फरार हो जाता है। चांद महोम्मद ने बताया कि उसने फरीदाबाद में आठ और दिल्ली में करीब एक दर्जन वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए वह जिस स्कूटी का इस्तेमाल करता था वह भी चोरी की होती है। हर वारदात के लिए अलग अगल स्कूटी का इस्तेमाल करते है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह स्कूटी को छोड़ कर फरार हो जाता है। राकेश ने बताया िकवह छठी पास है। जिसके बाद वह गांव में ही बीड़ी सिगरेट की दुकान करता था।