फ़रीदाबाद,8 फरवरी। आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसदों ने सभापति से अनुरोध किया है कि वह मंगलवार 9 फरवरी को नियम 267 के तहत अन्य कार्यो को स्थगित कर किसानों के मुददो पर सदन मंे चर्चा करवाए।
सांसद डा सुशील कुमार गुप्ता, संजय सिंह तथा एनडी गुप्ता ने संयुक्त रूप से राज्यसभा के सभापति वैंकेंया नायडू को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि किसान पिछले 74 दिनों से कृषि कानूनो ंके खिलाफ आंदोलन कर रहें है।
वह तीनों कृषि कानूनों को रदद करने की मांगो को लेकर कडाके की ठंड में सडकों पर है। अपनी इस लडाई में सैकडो किसान अब तक अपनी शहादत दे चुके है। दूसरा दिल्ली के विभिन्न बाॅडरों पर आंदोलन कर रहे किसानों को तोडने के लिए शौचालय,
पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक बंद कर दी गई है। उनके आने जाने वाले रास्तों पर नुकुली कीले लगाकर उस बंद कर दिया गया है। यह सरासर मानव अधिकारों का हनन है।
ऐसे में इसकी गंभीरता को समझते हुए हम सभापति से अनुरोध करते है कि नियम 267 के तहत आप सदन में अन्य सभी विषयों से पूर्व लाखों किसानो ंकी मांगों पर चर्चा करायें इसके साथ साथ राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद डाक्टर सुशील गुप्ता ने आज संदन में जम्मू कश्मीर को पून पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जिस समय धारा 370 हटाई की थी जब गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि हालात सामान्य होने के बाद जम्मू कश्मीर को दोबारा जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान कर दिया जाएगा। इसी शर्त पर आम आदमी पार्टी ने आपको अपना समर्थन धारा 370 हटाने के लिए दिया था। मैं गृहमंत्री जी से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर के हालात को सामान्य बनाकर फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए।