नशा लेकर ऑटो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं : बिजेंद्र सैनी

0
370

फरीदाबाद, 09 फरवरी। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेन्द्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार आज 32वां सड़क सुरक्षा जागरूकता ऑटो का स्पेशल अभियान बड़खल चौक एवं स्मार्ट सिटी रोड पर चलाया गया जिसमें नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत जुर्माना 10 गुना हो चुका है।

इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों की हमेशा पालना करें वरना आपका चालान अब सीसीटीवी के माध्यम से घर पर आ सकता है। आज सुबह बड़खल चौक एवं स्मार्ट सिटी रोड फ़रीदाबाद पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने ऑटो चालकों को जागरूक किया गया

नशा लेकर ऑटो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं : बिजेंद्र सैनी

उनको बताया गया कि अपनी-अपनी ऑटो की हाई सिक्योरिटी प्लेट व अपना अपना लाइसेंस अपने ऑटो के सारे पेपर और ऑटो में कम से कम सवारी को बैठने दे अगली सीट पर सवारी को बिल्कुल ना बिठाए व ना बैठने दें।

अपने ऑटो के अंदर म्यूजिक सिस्टम हटा लें सवारी से झगड़ा बिल्कुल ना करें महिलाओं का हमेशा ही सम्मान करें ऑटो का समय-समय पर तकनीकी चेकअप कराएं रात के समय ऑटो की चारों साइड लाइट ठीक होनी चाहिए ऑटो को अपनी गति सीमा में चलाएं ऑटो को तेज बिल्कुल ना चलाएं ऑटो चलाते समय फोन पर बात बिल्कुल ना करें

नशा लेकर ऑटो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं : बिजेंद्र सैनी

बेवजह सड़क पर ऑटो को बिल्कुल ना रोके बेवजह सड़क पर चलते समय होरन बिलकुल ना बजाएं जेबरा क्रॉसिंग पर ही ऑटो को रोके सभ ऑटो चालक ऑटो में पान, तम्बाकू, गुटका, बीड़ी या कोई भी नशा करके वाहन ना चलाए हमेशा ऑटो को अपनी अपनी लेन में चलें पुलिस एवं प्रशासन को हमेशा ही सभी सहयोग करें।

हरियाणा स्टेट रोड सेफ़्टी काउन्सिल के मेम्बर जिला फ़रीदाबाद में सभी जगह सिस्टम की जाँच कर रहें हैं उन्होंने देखा कि स्मार्ट सिटी की सड़को पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उनको पहले समझाया गया कृपया स्मार्ट सिटी रोड पर अतिक्रमण बिल्कुल ना करें गंदगी ना फैलाएं आसपास साफ सुथरा रखें।

नशा लेकर ऑटो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं : बिजेंद्र सैनी

इस ऑटो के स्पेशल अभियान में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) से अरुण कक्कड़, सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी, विवेक चंडोक व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद से एसआई द्वारिका प्रसाद, एचजीएच नरेश भड़ाना, मनजीत व अन्य लोग मौजूद रहें।